
Cryptocurrency Price, 12 Feb, 2022: युक्रेन-रूस टेंशन (Ukraine-Russia Tension) के बीच क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) 2 ट्रिलियन डॉलर से नीचे आ चुका है। वहीं बिटकॉइन (Bitcoin Price) के साथ बाकी क्रिप्टोकरेंसी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। यही हाल भारत के क्रिप्टो मार्केट में भी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम 33.77 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि इथेरियम में भी गिरावट देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिप्टोबाजार किस दिशा में कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में गिरावट
ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप पिछले 24 घंटों में 2 ट्रिलियन डॉलर से गिरकर 1.90 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। जबकि 12 फरवरी को ट्रेडिंग वॉल्यूम 114.17 डॉलर से घटकर 89.42 बिलियन डॉलर हो गया। निवेशक बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी में अधिक परिवर्तन के लिए तैयार हैं, क्योंकि एक हॉकिश फेडरल रिजर्व की चिंता है। डिसेंट्रलाइज फाइनेंस 24 घंटे के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का 16.12 फीसदी 10.65 बिलियन डॉलर है, जबकि स्टेबल 51.63 बिलियन डॉलर में 78.15 फीसदी है। 12 फरवरी की सुबह बिटकॉइन का मार्केट डॉमिनेंस 0.15 फीसदी गिरकर 41.64 फीसदी हो गया और बिटकॉइन 42,449.46 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 12 Feb 2022: रूस और युक्रेन की तनातनी के बीच भारत में कितना हुए सोना और चांदी के दाम
बिटकॉइन और इथेरियम के दाम
परंपरागत रूप से क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अस्थिरता हाल के हफ्तों में पूर्ण रूप से दिखाई दी। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 24 जनवरी के बाद से लगभग 33 फीसदी बढ़ी है और हाल ही में 43,850 डॉलर पर कारोबार किया है, जो नवंबर के रिकॉर्ड उच्च से करीब 38 फीसदी कम है। वहीं ईथर, 24 जनवरी से लगभग 45 फीसदी बढ़कर लगभग 3,200 डॉलर हो गया है, जो नवंबर में अपने 4,868 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग 56 फीसदी की गिरावट के बाद है।
यह भी पढ़ें:- पांच साल में इस स्टॉक ने 1.69 रुपए ने बनाया 82 लाख रुपए से ज्यादा मालिक, जानिए कैसे
भारत में क्रिप्टोकरेंसी बाजार
अगर बात भारत के क्रिप्टो बाजार की करें तो गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अगर बात रुपए के हिसाब से बात करें तो बिटकॉइन 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 33,77,000 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जबकि इथेरियम 3 फीसदी गिरकर 2,34,999.0 रुपए पर आ गया है। कार्डानो लगभग 4 प्रतिशत गिरकर 86.74 रुपए और एवालांशे 5 प्रतिशत से अधिक गिरकर 6,677.09 रुपए पर आ चुका है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News