Cryptocurrency Prices : बीते 9 दिनों में हर घंटे करीब 3600 रुपए सस्‍ता हुआ बि‍टकॉइन, जान‍िए फ्रेश प्राइस

Published : Nov 17, 2021, 04:08 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:09 AM IST
Cryptocurrency Prices : बीते 9 दिनों में हर घंटे करीब 3600 रुपए सस्‍ता हुआ बि‍टकॉइन, जान‍िए फ्रेश प्राइस

सार

Cryptocurrency Prices : आज क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में अच्‍छी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) में भले ही एक फीसदी की कम गिरावट कर रही है। जबक‍ि दाम करीब 3 हफ्ते के नि‍चले स्‍तर पर आ गए हैं।

बिजनेस डेस्‍क। दुनिया की सबसे बड़ी क्रि‍प्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin)  बीते 24 घंटे के कारोबार में करीब तीन हफ्ते के न‍िचले स्‍तर पर आ गए हैं। ताज्‍जुब की बात तो ये है क‍ि करीब 9 दि‍न पहले बि‍टकॉइन की ओर से बनाए ऑल टाइम हाई से 10300 डॉलर यानी 7.70 लाख रुपए सस्‍ता हो चुका है। इसका मतलब यह है क‍ि बिटकॉइन इस दौरान हर घंटे करीब 3600 रुपए सस्‍ता हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर बिटकॉइन और दुनि‍या की बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का कि‍स तरह का हाल देखने को मि‍ल रहा है।

बिटकॉइन ने 60 हजार डॉलर से नीचे
बीते कुछ दिनों से बिटकॉइन की कीमत में गिरावट देखने को मि‍ल रही है। जिसकी वजह से आज कारोबारी स्‍तर के दौरान दुन‍िया की सबसे बड़ी क्रि‍प्‍टोकरेंसी बिटकॉइन 60 हजार डॉलर के नीचे आ गई है। बीते 24 घंटे के कारोबारी सत्र के दौरान बिटकॉइन के दाम करीब तीन हफ्ते के नि‍चले स्‍तर पर आ गई है। 28 अक्‍टूबर को बिटकॉइन के दाम 58900 डॉलर के लेवल पर थे। जो आज 58600 डॉलर के लेवल पर आ गए।

9 दिन में 10300 डॉलर सस्‍ता हुआ बिटकॉइन
9 नवंबर को बिटकॉइन के दाम ऑलटाइम हाई 68990 डॉलर पर पहुंच गए थे। जो आज 58627 डॉलर आ गए। इसका मतलब यह हुआ क‍ि 9 दिनों में बिटकॉइन के दाम 10363 डॉलर सस्‍ता हो गया है। अगर इसकी गणना रुपए में करें तो बिटकॉइन 7.70 लाख रुपए तक नीचे आ चुका है। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 59151 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें:- ITR Filing: मकान मालिक का पैन कार्ड ना होने बाद भी कर सकते हैं एचआरए का दावा, जानि‍ए कैसे

हर घंटे करीब 3600 रुपए सस्‍ता हुआ बिटकॉइन
वहीं बात रोज के हिसाब की बात करें तो बिटकॉइन अपने ऑलटाइम हाई से 86000 रुपए सस्‍ता हुआ है। हर घंटे में इसके दाम करीब 3600 रुपए कम हुए हैं। जानकारों की मानें तो मुनाफावसूली की वजह से बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रि‍प्‍टोकरेंसी की कीमत में गिरावट देखने को मि‍ल रही है।

यह भी पढ़ें:- Aadhaar Card Update : सिर्फ एक एसएमएस मिल जाएंगी आधार से जुड़ी सेवाएं, जानि‍ए कैसे

इथेर‍ियम और दूसरी करेंसीज का हाल
वहीं बात इथेर‍ियम की करें तो यह भी एक हफ्ते के नि‍चले स्‍तर पर कारोबार कर रही है। आंकड़ों के अनुसार इथेर‍ियम के दाम मौजूदा समय में 4156.44 डॉलर पर है। जबक‍ि 10 नवंबर को इथेर‍ियम 4865.57 डॉलर पर थे। वहीं डॉगेकॉइन और श‍िबा में अच्‍छी तेजी देखने को मि‍ल रही है। डॉगेकॉइ 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी पर था। जबक‍ि श‍िबा इनु 4 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी पर कारोबार कर रही है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें