बिटकॉइन 41,000 डॉलर से नीचे, डॉगकोइन, शीबा इनु में भी गिरावट, टेरा में इजाफा, जानिए फ्रेश प्राइस

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में गिरावट है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2022 4:50 AM IST

बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में गिरावट है। वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन, शिबाइनु की कीमत में गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर टेरा की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। आापको बता दें कि मौजूदा समय में ग्लोबल क्रिप्टारेकरेंसी मार्केट 2 ट्रिलियन डॉलर से नीचे है।

बिटकॉइन के दाम में गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में आज सोमवार को 41,000 डॉलर लेवल से नीचे कारोबार कर रही है। डिजिटल टोकन 2 फीसदी गिरकर 40,072 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 11 फीसदी (वर्ष-दर-तारीख या ङ्घञ्जष्ठ) नीचे है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड  हाई से लगभग 30 फीसदी दूर है। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.95 ट्रिलियन डॉलर पर है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- आधार-पैन लिंक से लेकर आईटीआर फाइलिंग तक, 31 मार्च से पहले निपटा लें अपने रुपयों से जुड़े यह काम

इथेरियम और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के दाम
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम भी 2 फीसदी से अधिक गिरकर 2,840 डॉलर हो गई। डॉगकोइन की कीमत लगभग 3 फीसदी गिरकर 0.11 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु 5 फीसदी से अधिक गिरकर 0.000023 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले 24 घंटों में पॉलीगॉन, लिटकोइन, स्टेलर, यूनिस्वैप, सोलाना, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट, कार्डानो के रूप में अन्य डिजिटल टोकन के प्रदर्शन में भी गिरावट आई, जबकि टेरा 2 फीसदी से अधिक बढ़ गया।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 21 March 2022: 110 लीटर के पार पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम, जानिए कितना हुआ फ्यूल प्राइस

क्यों आ रही है अस्थिरता
क्रिप्टोकरेंसी को उन्हीं ताकतों ने घेर लिया है जिन्होंने इस साल अमेरिकी शेयरों सहित अन्य जोखिम वाली संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। रूस-यूक्रेन संकट के कारण बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच व्यापक बाजार बिकवाली के बीच क्रिप्टोकरेंसी में हालिया अस्थिरता आई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। फेड ने साफ कर दिया है कि आने वाली 6 फेड मीटिंग में ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.