यूएस में Omicron Variant का पहला केस कंफर्म होने से Cryptocurrency Market में गिरावट, इथेरियम 5 फीसदी टूटा

यूएस में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant)  का पहला मामला आ जाने के बाद ओमिक्रॉन क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम (Omicron Cryptocurrency Price) में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में ओमिक्रॉन के दाम में 4.47 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 3340 डॉलर पर आ गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 4:19 AM IST / Updated: Dec 02 2021, 10:00 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। अमरीका के कैलिफोर्निया में Omicron Variant का पहला केस कंफर्म होने के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट देखने को मिल रही है। दुनिया की दोनों सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी में गिरावट का माहौल है। बीते कुछ दिनों से तेजी से भाग रही इथेरियम (Ethereum Price) में 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट है। वहीं श‍िबा इनु (Shiba Inu Price) में भी 10 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

बिटकॉइन 56 हजार डॉलर से नीचे
पहले बात बिटकॉइन की करें तो 56 हजार डॉलर से नीचे आ गया है। मौजूदा समय में 2 फीसदी की गिरावट के साथ 55,944 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीते 24 घंटों में बिटकॉइन के दाम 55858 डॉलर पर तक भी पहुंच गए थे। वैसे बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में 4 हजार डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस दौरान बिटकॉइन प्राइस 59 हजार डॉलर भी क्रॉस किया है। वैसे बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन ने 2 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि एक महीने में करीब 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इथेरियम में 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट
वहीं दूसरी ओर इथेरियम में आज 5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इथेरियम 4500 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एक दिन पहले इथेरियम अपने ऑल टाइम हाई से मात्र 100 डॉलर पीछे रह गया था। अब यह अंतर 300 से 400 डॉलर का हो गया है। वैसे इथेरियम ने बीते एक हफ्ते में करीब 4 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी का रिटर्न दिया है।

श‍िबा और डॉगेकॉइन में गिरावट
वहीं दूसरी ओर श‍िबा इनु और डॉगेकॉइन में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। पहले श‍िबा इनु की करें तो मौजूदा समय में 10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से दाम 0.000042 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन के दाम 5.21 फीसदी की गिरावट के साथ 0.204478 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण इनमें और गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:- माचिस की एक तिल्‍ली से ज्‍यादा सस्‍ती है दुनिया की दसवी सबसे बड़ी Cryptocurrency, जानिए कितने हैं दाम

ओमिक्रॉन में 4.47 फीसदी की तेजी
यूएस में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला आ जाने के बाद ओमिक्रॉन क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में ओमिक्रॉन के दाम में 4.47 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 3340 डॉलर पर आ गए हैं। वैसे बीते 24 घंटों में इसके दाम 691 डॉलर पर पहुंच गए थे। जब से यह नया वैरिएंट आया है इस करेंसी की वैल्‍यू में 10 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है। बीते एक हफ्ते में यह 711 डॉलर की ऊंचाई पर पहुंची।

Share this article
click me!