सार
एक मैच बॉक्स (Match Box) में 50 तिल्ली होगी, ऐसे में एक तिल्ली के दाम 4 पैसे होंगे। जबकि शिबा इनु के दाम (Shiba Inu Price) इससे भी कम है। वहीं एक्सईसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (XEC Cryptocurrency Price) भी माचिस की तिल्ली से कम है।
बिजनेस डेस्क। शिबा इनु (Shiba Inu Price) में भले ही दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी क्यों ना हो, लेकिन एक दिसंबर यानी आज इसके दाम भारत में माचिस की एक तिल्ली से भी कम है। आज से माचिस के दाम दो रुपए हो गए हैं। एक मैच बॉक्स (Match Box) में 50 तिल्ली होगी, ऐसे में एक तिल्ली के दाम 4 पैसे होंगे। जबकि शिबा इनु के दाम इससे भी कम है। वहीं एक्सईसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत (XEC Cryptocurrency Price) भी माचिस की तिल्ली से कम है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारत के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में दोनों की क्रिप्टोकरेंसी की कीमत कितनी हो गई है।
दोगुनी हो गई माचिस की की कीमत
रॉ मटीरियल की कीमत में इजाफा होने के कारण आज यानी एक दिसंबर से माचिक की डिबिया दाम दोगुने हो गए हैं। यह इजाफा 14 साल के बाद देखने को मिला है। अब 50 तिल्ली की माचिस की डिबिया की कीमत 2 रुपए होगी, जबकि इससे पहले 34 तिल्लियों की माचिस की कीमत 1 रुपए थी। आपको बता दें कि देश में आज भी अधिकतर गृहणियां रसोई में गैस सिलेंडर या चूल्हा जलाने के लिए माचिस का ही इस्तेमाल करती हैं। वहीं प्रत्येक घर में पूजा करने के स्थान के स्थान पर भगवान के सामने दिया जलाने या धूप और अगरबत्ती जाने के लिए माचिस का इस्तेमाल होता है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में माचिस की कितनी खपत होती होगी।
माचिस की तिल्ली से ज्यादा सस्ती है शिबा क्रिप्टो
मौजूदा समय में एक माचिस की तिल्ली की कीमत 4 पैसे हो गई, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में कुछ सेकंड में धुंआ होकर राख हो जाने वाली एक तिल्ली दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी शिबा एनु से ज्यादा महंगी है। मौजूदा समय में शिबा इनु के दाम करीब 21 फीसदी की तेजी के साथ 0.003555 रुपए है। जोकि एक पैसे से भी कम है। वैसे शिबा इनु ने बीते कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन इसे ऑल्ट कॉइन की श्रेणी में रखा जाता है। इसके दाम दुनिया की बाकी क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले काफी कम है।
यह भी पढ़ें:- इतिहास रचने से करीब 1000 डॉलर पीछे हैं Ethereum, जानिए कितनी रफ्तार से भाग रही है Cryptocurrency
यह भी कतार में
शिबा इनु के अलावा एक और ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है, जिसकी कीमत माचिस की एक तिल्ली से काफी कम है। उसका नाम है एक्सईसी क्रिप्टो करेंसी। वजीर एक्स के अनुसार इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 0.018 रुपए है। यानी इस करेंसी की कीमत करीब करीब 2 पैसे है। इस करेंसी को भी ऑल्ट करेंसी के रूप में देखा जाता है। इसकी कीमत बाकी क्रिप्टोकरेंसी से काफी कम है। वैसे मौजूदा दौर में ऑल्ट करेंसी का चलन काफी बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो ऑल्ट करेंसी की कीमत काफी कम होती है, साथ ही लांग टर्म में यह काफी ज्यादा रिटर्न भी देते हैं।