Cryptocurrency Price Today: कुछ घंटों में 100 रुपए को बना दिए एक लाख रुपए, ये है पूरी डिटेल

Published : Dec 17, 2021, 06:20 PM IST
Cryptocurrency Price Today: कुछ घंटों में 100 रुपए को बना दिए एक लाख रुपए, ये है पूरी डिटेल

सार

Cryptocurrency Price Today: ऑनलेक्‍सपा टोकन (onLEXpa Token) करीब 12 घंटे पहले करीब 0.0031 रुपए का था जो मौजूदा समय में 3.19 रुपए प्रत‍ि टोकन हो गया है। इसका मतलब है कि इस टोकन में करीब 12 घंटों में एक लाख फीसदी से ज्‍यादा तेजी देखने को मिल चुकी है। यानी 10 रुपए का निवेश की वैल्‍यू एक लाख रुपए से ज्‍यादा हो चुकी है।

Cryptocurrency Price Today: देश और विदेश में क्रिप्‍टोकरेंसी निवेशकों (Cryptocurrency Investors) की संख्‍या में इजाफा होने का प्रमुख कारण है कुछ घंटों में लाखों फीसदी का रिटर्न देना। आज निवेशक लांग टर्म में इंवेस्‍ट करना पसंद नहीं करते हैं। शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाकर आगे की ओर बढ़ते हैं। जिसकी वजह से श‍ेयर बाजार और बाकी असेट्स एक्‍सचेंज के विपरीत क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंजों (Cryptocurrency Exchanges) में उतार चढ़ाव भी ज्‍यादा देखने को मिलता है। ऐसी ही क्रिप्‍टोकरेंसी कॉइनमार्केटकैप डॉट कॉम में देखने को मिल रही है, जिसने 12 घंटों में ही एक लाख फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका नाम ऑनलेक्‍सपा टोकन (onLEXpa Token) है। खास‍ बात तो ये है कि इस टोक ने 100 रुपए के निवेश की वैल्‍यू कुछ ही घंटों में एक लाख रुपए से ज्‍यादा कर दिया है।

12 घंटों में एक लाख फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न
ऑनलेक्‍सपा टोकन ने निवेशकों को 12 घंटों में मालामाल कर दिया है। इस टोकन का प्राइस 12 घंटे पहले 0.0000405 डॉलर यानी 0.0031 रुपए था जो मौजूदा समय यानी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर 0.04192 डॉलर यानी 3.19 रुपए कर दिया है। इसका मतलब है कि इस टोकन ने निवेशकों को इस दौरान एक लाख फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे दिया है। वैसे शाम 5 बजकर 45 मिनट पर इसका प्राइस करीब 55 हजार फीसदी के साथ 0.02257 डॉलर यानी 1.72 रुपए पर आ गया है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: इन पांच टोकन में मिल रहा है 10 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न

100 रुपए के बना दिए एक लाख रुपए से ज्‍यादा
इस टोकन ने निवेशकों जमीन से उठाकर आसमान पर पहुंचा दिया है। अगर किसी ने 12 घंटे पहले 0.0000405 डॉलर यानी 0.0031 रुपए पर 100 रुपए का नि‍वेश किया होगा तो 0.04192 डॉलर यानी 3.19 रुपए के साथ उसकी वैल्‍यू एक लाख रुपए से ज्‍यादा हो गई होगी। वहीं मौजूदा समय में कॉइन का मार्केट कैप 14,600,645 डॉलर यानी 111 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो गया है। आपको बता दें कि क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में ला पेसेटा 23 हजार फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे रही है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: इस टोकन में 1000 रुपए के निवेश 24 घंटे में बन गया 95.60 लाख रुपए, जानिए कैसे

बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसीज में भी गिरावट
वहीं बात दूसरी बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी की करें तो गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में 7 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दोनों के दाम क्रमश: 0.1619 डॉलर यानी 12.30 रुपए और 0.00003192 डॉलर यानी 0.0024 रुपए पर कारोबार कर रही है। वहीं बिटकॉइन में 4 फीसदी की गिरावट है जिसकी वजह से दाम 47267 डॉलर 35.92 लाख रुपए पर आ गए हैं। वहीं इथेरियम 5.43 फीसदी की गिरावट के साथ 3841.72 डॉलर यानी 2.91 लाख रुपए पर कारोबार कर रही है।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग