0.0016 रुपए की Cryptocurrency ने निवेशकों को 24 घंटे में बना दिया है 57 करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कैसे

ऑलबि (All Best ICO) नाम की क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) ने बीते 24 घंटे में 7000 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिल चुका है। जो क्रिप्‍टोकरेंसी 24 घंटे पहले 0.0016 रुपए की थी, वो अब 9.11 रुपए पर आ गई है। 24 घंटे में करीब 57 करोड़ रुपए का मालिक बना दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 7:21 AM IST

बि‍जनेस डेस्‍क। क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में कई करेंसीज ने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में काफी मोटा मुनाफा दिया है। आज जिस करेंसी की बात कर रहे हैं, उसने निवेशकों को 24 घंटे में करोड़पति बना दिया है। इस करेंसी का नाम ऑल बेस्‍ट आईसीओ (All Best ICO Cryptocurrency) यानी ऑलबि है। जिसने एक लाख रुपए के निवेश को करीब 57 करोड़ रुपए बना दिया है। बीते 24 घंटे में इस करेंसी में 7 हजार फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि कॉइनमार्केट.कॉम पर इस करेंसी के किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं।

घंटे में 0.0016 रुपए से 9.11 रुपए पर पहुंची करेंसी
वैसे तो यह करेंसी डॉलर में कारोबार करती है। 24 घंटे पहले ऑलबि का प्राइस 0.00002131 डॉलर यानी 0.0016 रुपए था। जो मौजूदा समय यानी 12 बजकर 10 मिनट पर करीब 7100 फीसदी की तेजी के साथ 0.121 डॉलर यानी 9.11 रुपए पर पहुंच गया। यह क्रिप्‍टोकरेंसी दो साल पहले अस्‍त‍ित्‍व में आई थी। उसके बाद से इसमें लगातार तेजी आई। लेकिन इतनी बड़ी आज पहली बार देखने को मिली है। पिछले साल दिसंबर के महीने में ऑलबि के दाम 0.0594 रुपए 4.47 रुपए पर थे।

Latest Videos

24 घंटे में बना दिया करीब 57 करोड़ रुपए का मालिक
अगर किसी निवेशक ने ऑलबि में 0.0016 रुपए के साथ 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसे ऑलबि के 6.25 करोड़ रुपए टोकन मिले होंगे। जिकनी वैल्‍यू 24 घंटे में 9.11 रुपए के हिसाब से करीब 57 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच चुकी है। इन आंकड़ों के आप अंदाजा लगा सकते हैं किे कितने कम समय में निवेशक लखपति से करोड़पति बन चुके होंगे।

यह भी पढ़ें:- एक महीने से रोज 30 हजार रुपए सस्‍ता हुआ Bitcoin, जानिए क्‍या है Ethereum और Dogecoin की स्थिति‍

इनमें भी देखने को मिल रही है तेजी
वहीं दूसरी ओर एलन टेक में 450 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि पाई इनु में 266.73 फीसदी का रिटर्न दे रही है। प्राइमकॉइन, बनीपार्क फोर्थ बॉक्‍स में भी 200 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि टॉप लूजर की बात की बात करें तो जीएमआर फाइनेंस में 97 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि हीरो फाई में 90 फीसदी से ज्‍यादा का नुकसान हो चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया