Jack Dorsey के एक फैसले से Bitcoin Price में 2 फीसदी की गिरावट, Shiba Inu में 25 फीसदी का उछाल

अक्‍टूबर के महीने में जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने इसमें इजाफा भी किया है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) में इजाफा देखने को मिला था। वहीं दूसरी ओर शि‍ब इनु की कीमत (Shiba Inu Price) में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है।

बिजनेस डेस्‍क। जैक डोर्सी के ट्वि‍टर सीईओ (Twitter Ceo Jack Dorsey) पद छोड़ने के बाद से बिटकॉइन (Bitcoin Price) दबाव देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय में ट्व‍िटर के दाम 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वास्‍तव में जैक डॉर्सी के पास बिटकॉइन की अच्‍छी खासी हॉल्डिंग है। अक्‍टूबर के महीने में जैक ने इसमें इजाफा भी किया है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत में इजाफा देखने को मिला था। वहीं दूसरी ओर शि‍ब इनु की कीमत (Shiba Inu Price) में 25 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। इथेरियम और डॉगेक्‍वाइन की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है।

बिटकॉइन की कीमत में 2 फीसदी की गिरावट
पहले बात दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें इसमें आज 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट उस समय आई है जब बिटकॉइन की बड़ी हॉल्डिंग रखने वाले ट्वि‍टर के सीईओ ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। मौजूदा समय में बिटकॉइन की कीमत 2 फीसदी की गिरावट के साथ 56541.70 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान क्रिप्‍टोकरेंसी 55948 डॉलर के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी चली गई थी। बीते एक महीने में बिटकॉइन ने निवेशकों को 6 फीसदी से ज्‍यादा नेगेट‍िव रिटर्न दिया है। जबकि बीते एक साल में बिटकॉइन ने करीब 98 फीसदी की कमाई कराई है।

Latest Videos

डोर्सी के पास है कितनी होल्‍ड‍िंग
अक्‍टूबर के महीने में बिटकॉइन में तेजी की वजह से जैक डोर्सी की फिनटेक फर्म स्क्वायर ने क्रिप्टोकरेंसी में अपने निवेश को दोगुना कि‍या है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बिटकॉइन में कुल 220 मिलियन डॉलर  (1,650 करोड़ रुपए) का निवेश किया था, जो अब 470 मिलियन डॉलर (3,526 करोड़ रुपए) से अधिक है। स्क्वायर होल्डिंग्स के मूल्य में वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से पिछले एक महीने में बिटकॉइन की कीमत में एक बड़ी रैली के कारण था।  बिटकॉइन मैगजीन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्क्वायर के पास लगभग 8,027 बिटकॉइन हैं, जिन्हें 220 मिलियन डॉलर के कुल खरीद मूल्य खरीदा गया है और प्रति बिटकॉइन की औसत कीमत 27,407 डॉलर ( 20.56 लाख रुपए) है, जिसमें फीस और खर्च शामिल हैं।

श‍िबा इनु में जबरदस्‍त तेजी
वहीं दूसरी ओर श‍िबा इनु में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल रही है। श‍िबा आज करीब 25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में श‍िबा इनु की कीमत 0.000047 डॉलर है। जबकि एक महीने में इसने 32 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में इस क्रिप्‍टोकरेंसी ने निवेशकों की  462 फीसदी झोली भरी है। वहीं दूसरी ओर डॉगेकॉइन की कीमत में 4 फीसदी की तेजी का माहौल बना हुआ है। मौजूदा समय डॉगेकॉइन 0.216105 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बीते 6 महीने में डॉगेकॉइन ने निवेशकों को 26 फीसदी से ज्‍यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें:- Twitter छोड़ने से पहले Jack Dorsey ने लिखा दिल छू लेने वाला E-Mail, कहा, मैं बहुत दुखी हूं, लेकिन....

इथेरियम की कीमत में तेजी
वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरोंसी इथेरियम की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। वैसे इस क्रिप्‍टोकरेंसी में एक फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 4352.56 डॉलर हो गए हैं। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान करेंसी की कीमत 4505.72 डॉलर पर पहुंच गई थी। बीते 6 महीने के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो करेंसी ने 90 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है, जबकि एक महीने में 2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। वहीं बीते एक हफ्ते में करीब 5 फीसदी की तेजी दिखाई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?