इतिहास रचने से करीब 1000 डॉलर पीछे हैं Ethereum, जानिए कितनी रफ्तार से भाग रही है Cryptocurrency

बीते एक हफ्ते में इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में 9 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिल चुका है। जिसकी वजह से ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम करने से महज कुछ डॉलर पीछे हैं। जिसे इथेरियम जल्‍द ही क्रॉस कर सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2021 7:09 AM IST / Updated: Dec 01 2021, 05:35 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। बिटकॉइन (Bitcoin) और दुनिया की बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी के मुकाबले इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। बीते एक हफ्ते में यह क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency Price) औसतन 9 फीसदी की रफ्तार से भाग रही है। जबकि आज भी इसमें आठ फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही इथेरियम अपने रिकॉर्ड हाई के लेवल को तोड़ देगी। वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन अपने ऑल टाइम हाई से करीब 12 हजार डॉलर सस्‍ता होकर कारोबार कर रहा है। जबकि डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में गिरावट देखने को मिल रही है।

इथेरियम में 8 फीसदी का इजाफा
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरियम की कीमत में करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 4770 डॉलर पर पहुंच गए हैं। खास बात तो ये है कि इस हफ्रते इथेरियम की कीमत में 9 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों कहना है कि इथेरियम की कीमत में और ज्‍यादा तेजी देखने को मिल सकती है। कुछ दिनों तक यसह तेजी जारी रह सकती है।

Latest Videos

ऑल टाइम हाई के करीब
इथेरियम मौजूदा समय में ऑल टाइअम हाई के काफी करीब पहुंच गया है। करीब एक हजार डॉलर का अंतर रह गया है। करीब तीन हफ्ते पहले ही इथेरियम ने 4865 डॉलर के साथ ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया था। जिसके बाद से इसमें गिरावट देखने को मिलनी शुघ्‍रू हो गई थी, इथेरि‍यम ने एक बार फ‍िर से रफ्तार पकड़ी है। बीते एक हफ्ते में करीब 800 डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

ऑल टाइम हाई से 12 हजार डॉलर नीचे बिटकॉइन
वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन की कीमत में भले ही एक फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिल रही हो, लेकिन ऑलटाइम हाई से करीब 12 हजार डॉलर कम पर कारोबार कर रही है। बीते एक महीने में बिटकॉइन के दाम 6 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं। करीब तीन हफ्ते पहले बिटकॉइन के दाम 68990.90 डॉलर पर थे। जो मौजूदा समय में 57045 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:- माचिस की एक तिल्‍ली से ज्‍यादा सस्‍ती है दुनिया की दसवी सबसे बड़ी Cryptocurrency, जानिए कितने हैं दाम

डॉगेकॉइन और श‍िबा में गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में डॉगेकॉइन और श‍िबा इनु में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉगेकॉइन की कीमत में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 0.214810 डॉलर पर आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर श‍िबा इनु में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 0.000046 डॉलर पर आ गए हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts