इस 12 पैसे Cryptocurrency ने हर मिनट में कराई 2100 रुपए कमाई, इस तरह से बनाया लखपति


बीते 24 घंटे में सिनेक्‍स कॉइन (Synex Coin) में 2900 फीसदी से ज्‍यादा की की तेजी देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से इस कॉइन की कीमत 12 पैसे से साढ़े तीन रुपए से ज्‍यादा पहुंच गई। निवेशकों को इस कॉइन ने 24 घंटे में 30 लाख रुपए बनाकर दिया है।

बिजनेस डेस्‍क। क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में कोई ना कोई ऐसी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) सामने निकलकर आती है, जो निवेशकों को मालामाल कर देती है। मौजूदा समय में सिनेक्‍स कॉइन (Synex Coin) करेंसी दिखाई दे रही है। जिसने बीते 24 घंटे में निवेशकों को 2900 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 24 घंटे पहले इस करेंसी में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उसका एक लाख रुपए 30 लाख रुपए से ज्‍यादा हो चुका होगा। मौजूदा समय में इस करेंसी में 2000 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई दे रही है। वहीं ओवरऑल मार्केट की बात करें तो क्रिप्‍टो बाजार में आज तेजी का माहौल बना हुआ है। दुनिया की सभी टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है।

24 घंटे में 2900 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न
पहले बात सिनेक्‍स कॉइन की करें तो कॉइनमार्केट.कॉम में बीते 24 घंटे में इसमें 2900 फीसदी से ज्‍यादा कीी तेजी देखने को मिल चुकी है। 24 घंटे पहले यह कॉइन 0.001601 डॉलर यानी 12 पैसे पर कारोबार कर रही थी। जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 0.04833 डॉलर यानी 3.64 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसका मतलब है कि इस करेंसी में 24 घंटे के दौरान बड़ा पॉजिटिव बदलाव देखने को मिला है। ऐसा कम ही क्रिप्‍टरोकरेंसी में देखने को मिलता है।  जानकारों की मानें तो इस क्रिप्‍टोकरेंसी में अभी तेजी जारी रहेगी।

Latest Videos

24 घंटे में एक लाख के बनाए 30 लाख से ज्‍यादा
निवेशकों को बीते 24 घंटे में इस करेंसी ने 24 घंटे में काफी पैसा बनाकर दिया है। आंकड़ों के अनुसार जिस निवेशक 0.12 रुपए यानी 12 पैसे पर एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, उसकी वैल्‍यू में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिल चुकी होगी। आंकड़ों के मानें तो 3.64 रुपए प्रत‍ि करेंसी के हिसाब से इस करेंसी वैल्‍यू 30.33 लाख रुपए हो चुकी होगी।

यह भी पढ़ें:- 0.0016 रुपए की क्रि‍प्‍टोकरेंसी ने निवेशकों को 24 घंटे में बना दिया है 57 करोड़ रुपए का मालिक, जानिए कैसे

हर मिनट में 2100 रुपए की कमाई
अगर निवेशकों 24 घंटे में 30.33 लाख रुपए की कमाई हुई है तो हर घंटे में निवेशकों की इस करेंसी ने सवा लाख रुपए से ज्‍यादा की कमाई कराई है। अगर इसे मिनट के हिसयाब से कैलकुलेट किया जाए तो निवेशकों को 2100 रुपए से ज्‍यादा का फायदा हुआ है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस करेंसी की वजह से कई निवेशकों को किस्‍मत खुल गई है।

यह भी पढ़ें:- संसद में क्रिप्‍टोकरेंसी सेक्‍टर पर सरकार का खुला संदेश, कुछ ऐसी है प्‍लानिंग

क्‍या है मौजूदा स्‍थि‍ति
मौजूदा समय यानी सयुबी 8 बबजकर 30 मिनट पर सिनेक्‍स कॉइन के करीब 2300 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ 0.03774 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि इसके इसे वॉल्‍यू में 1254 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। वैसे इसके मार्केट कैप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं फुली डायल्‍यूटिड मार्केट कैप 37,74,472 डॉलर पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में इसमें 2258 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit