Ukraine Russia Tensions के बीच क्रिप्‍टो मार्केट में रिकवरी, जानिए कितने हुए बिटकॉइन और इथेरियम के दाम

Ukraine Russia Tensions के बीच क्रिप्‍टोमार्केट (Crypto Market) में हल्‍की रिकवरी देखने को मिल रही है। बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) में करीब दो फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इथेरियम के दाम (Ethereum Price) में एक फीसदी की तेजी है।

Ukraine Russia Tensions ने बीते एक हफ्ते में किप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) को हिलाकर रख दिया है। कई क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम (Cryptocurrency Price) एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price) में 14 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिल चुकी है। वैसे 23 फरवरी को क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में हल्‍की रिकवरी देखने को मिल रही है। इथेरियम, डॉगेकॉइन और बाकी करेंसी में मामूली तेजी है। बिटकॉइन भी 37 हजार डॉलर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। भारत में क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में राहत की सांस देखने को मिल रही ह। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में क्रिप्‍टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।

बिटकॉइन की कीमत में तेजी
बिटकॉइन की कीमत मामूली ही सही लेकिन तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से दाम 37 हजार डॉलर पर कारोबार कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी मौजूदा समय में 3 फीसदी की तेजी के साथ 37,728 डॉलर हो गई है। बिटकॉइन वर्ष 2022 में अब तक लगभग 17 फीसदी नीचे है, जबकि यह अभी भी नवंबर 2021 में अपने रिकॉर्ड उच्च 69,000 डॉलर से 45 फीसदी से अधिक दूर है। बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में 14 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिल चुकी है। CoinGecko के अनुसार, ग्‍लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप आज 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 1.8 ट्रिलियन हो गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 23 Feb 2022: फटाफट देख‍िए Ukraine Russia Tensions के बीच कितने हुए Fuel Price

इथेरियम और बाकी करेंसी के दाम
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरियम लगभग 3 फीसदी बढ़कर  2,614 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि एक हफ्ते में 17 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुके हैं। इस बीच, डॉगकोइन की कीमत 1.30 फीसदी 0.13 डॉलर पर कारोबार कर रही थी, जबकि शीबा इनु भी लगभग 3 फीसदी उछलकर  0.000024 डॉलर हो गई। अन्य सिक्कों के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ क्योंकि सोलाना, एक्सआरपी, टेरा, हिमस्खलन, तारकीय, कार्डानो, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट की कीमतें 2-6% की सीमा में लाभ के साथ कारोबार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Crisis: यूक्रेन में सिर्फ एक अरबपति, देश के 100 अमीरों से दोगुना है मुकेश अंबानी की संपत्ति

भारत में भी तेजी का महौल
अगर बात भारत की की करें तो बिटकॉइन की कीमत 1.54 फीसदी की तेजी के साथ 29,92,291 रुपए पर कारोबा कर रहा है। जबकि इथेरियम की कीमत में एक‍ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 2,06,675 रुपए हो गए हैं। टीथर में मामूली गिरावट है और दाम 78.93 रुपए है। कार्डानो करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 71.4400 रुपए, बायनेंस करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 29,593.10 रुपए की पर कारोबार कर रही है। Polkadot 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 1,292 और Dogecoin 10.3495 रुपए है।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions ने बढ़ाई क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स की मुसीबत, बिटकॉइन समेत कई करेंसी क्रैश

30 हजार डॉलर पर आ सकता है बिटकॉइन
ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन संकट गहरा जाने के कारण बिटकॉइन वीकेड के अंत तक 40,000 डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया और कमजोर हो गया।  इस संकट ने इस तर्क को झूठा साबित कर दिया है जियो पॉलिटिकल टेंशन के समय में क्र‍िप्‍टकरेंसी निवेशकों के लिए सेफ हैवन है। कुछ विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 30,000 डॉलर की ओर भी बढ़ सकती है। नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से क्रिप्टो की कीमतें गिर गई हैं। उस समय बिटकॉइन की कीमत 69000 डज्ञॅलर पर आ गई थी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी