
बिजनेस डेस्क। अब इंडेन (Indane), एचपी (HP) और भारत गैस (Bharat Gas) के उपभोक्ता मिनटों में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करवा सकते हैं। इन कंपनियों ने गैस की बुकिंग के लिए अपने ग्राहकों को खास सुविधा दी है। उपभोक्ता अब इन कंपनियों की वेबसाइट पर गैस की बुकिंग करने के अलावा वॉट्सऐप (WhatsApp) और एसएमएस (SMS) के जरिए भी गैस बुक कर सकते हैं।
कंपनियों ने दी खास सुविधा
दरअसल, बढ़ते डिजिटलीकरण की वजह से कंपनियों ने अब वेबसाइट से सीधे गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा दी है। इसके अलावा कंपनियों ने अपने वॉस्ऐप नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर मैसेज भेजकर गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन के जरिए कंपनी के नंबर पर एसएमएस भेजकर भी गैस की बुकिंग की जा सकती है।
क्या है प्रॉसेस
इंडेन (Indane) कस्टमर 7718955555 पर कॉल करके एलपीजी सिलेंडर बुक तो कर ही सकते हैं, वहीं वॉट्सऐप पर REFILL लिखकर 7588888824 पर भेजकर भी सिलेंडर बुक करवा सकते हैं। ग्राहकों को सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मैसेज भेजना होगा। भारत गैस (Bharat Gas) के कस्टमर्स को गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 1800224344 से BOOK या 1 टाइप कर भेजना होगा। इसके बाद, आपका बुकिंग रिक्वेस्ट गैस एजेंसी द्वारा स्वीकार किया जाएगा और आपके वॉट्सऐप नंबर पर accepted का अलर्ट मिलेगा।
एचपी के कस्टमर्स क्या करें
एचपी (HP) के कस्टमर्स 9222201122 नंबर वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। ग्राहकों को कंपनी में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। इस नंबर पर कई दूसरी सर्विसेस की जानकारी भी मिलती रहेगी। कस्टमर्स अपने एलपीजी कोटा, एलपीजी आईडी और एलपीजी सब्सिडी के बारे में भी मैसेज भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News