DBS बैंक की रिपोर्ट, चीन में कोरोना वायरस का भारतीय अर्थव्यवस्था पर होगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ब्याज दरों पर फैसला करते समय कोविड-19 संक्रमण से जुड़े घटनाक्रमों पर गौर करेगी सिंगापुर के डीबीएस बैंक की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 11:14 AM IST

सिंगापुर: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ब्याज दरों पर फैसला करते समय कोविड-19 संक्रमण से जुड़े घटनाक्रमों पर गौर करेगी। सिंगापुर के डीबीएस बैंक की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।कोरोना वायरस की वजह से चीन से आपूर्ति बाधित हुई है।

डीबीएस बैंक की रिपोर्ट ‘भारत: वृद्धि एवं मुद्रास्फीति लक्ष्य समीक्षा’ में बैंक की अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि चीन से आपूर्ति में बाधा से भारत पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा क्षेत्रीय कंपनियां भी इससे प्रभावित हुई हैं जो शुद्ध रूप से चीन से आयात करती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि इसका प्रभाव 2020 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) तक रहता है तो उत्पादन में देरी के साथ अस्थायी रूप से कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एमपीसी कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों पर गौर करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!