घर खरीदने वालों को डीडीए ने दी राहत, स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम के लिए 10 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

23 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई डीडीए स्‍पेशल हाउसिंग स्‍कीम (DDA Housing Scheme) के तहत अब तक कुल 16,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नई विशेष आवास योजना 18,000 से अधिक फ्लैटों को ऑफर किया है, जिसमें सभी यूनिट्स इसकी पुरानी सूची से ली गई हैं।

बिजनेस डेस्‍क। दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने स्पेशल हाउसिंग स्‍कीम (DDA Special Housing Scheme 2021) के लिए आवेदन करने की लास्‍ट डेट को 10 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। डीडीए को आम लोगों की ओर से डिमांड आ रही थी कि इसकी तारीख को आगे बढ़ाया जाए क्‍योंकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से वो इस स्‍कीम में पार्टिसिपेट नहीं कर सके हैं। अध‍िकारियों के अनुसार 23 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक कुल 16,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नई विशेष आवास योजना 18,000 से अधिक फ्लैटों को ऑफर किया है, जिसमें सभी यूनिट्स इसकी पुरानी सूची से ली गई हैं। योजना की अंतिम तिथि 7 फरवरी, 2022 थी, जब इसकी घोषणा की गई थी।

10 मार्च तक का दिया समय
डीडीए ने एक बयान में कहा कि जनता की मांग और COVID-19 महामारी की तीसरी लहर के कारण, DDA ने DDA विशेष आवास योजना 2021 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.03.2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। तिथि के विस्तार से इच्छुक व्यक्तियों को योजना में आवेदन करने में सुविधा होगी। वर्ष 2021 के लिए आवास प्राधिकरण की यह दूसरी योजना थी, पहली योजना पिछले साल की शुरुआत में पेश की गई थी।

Latest Videos

2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का भी है फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक समाचार पत्र के विज्ञापन के माध्यम से घोषणा की थी जिसमें कहा गया था कि फ्लैट "रियायती कीमतों" पर बेचे जा रहे हैं, और डीडीए ब्रोशर के अनुसार, जसोला में एचआईजी श्रेणी में एक फ्लैट की अधिकतम कीमत लगभग 2.14 करोड़ रुपए है। द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला में स्थित विभिन्न श्रेणियों के 18,335 फ्लैट, इस योजना के तहत अन्य स्थानों पर पेश किए जा रहे हैं, जो शहरी निकाय की "पिछली आवास योजनाओं में बिना बिके रहे।

यह भी पढ़ें:- Adani Wilmar IPO Listing: नि‍वेशकों ने राहत की सांस, डिस्‍काउंट पर ओपन होने के बाद चढ़ा अडानी का शेयर  

कौन कैटेगिरी में कितने फ्लैट
सूची में शामिल हैं - 205 एचआईजी फ्लैट, 976 एमआईजी फ्लैट, ESW/जनता फ्लैट्स श्रेणी के अंतर्गत 11,452 फ्लैट और LIG 5,702 फ्लैट। नई योजना की मंजूरी की घोषणा करते हुए, डीडीए ने एक बयान में कहा था कि फ्लैटों को पुरानी दरों पर या डीडीए की लागत नीति में छूट में लागत की पेशकश की जा रही है, जिसे हर वित्तीय वर्ष में मूल्यह्रास या मूल्यह्रास के आधार पर भूमि की लागत या भवन, जैसा भी मामला हो, अद्यतन किया जाता है।

यह भी पढ़ें:- Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी बने एश‍िया के सुपर रिच, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

PMAY योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी
बयान में कहा गया था कि‍ अगर वे किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से होम लोन लेते हैं, तो आवंटी केंद्र सरकार की PMAY योजना के तहत सब्सिडी के पात्र होंगे।  अधिकारियों ने कहा कि आवेदन से लेकर आवंटन और कब्जे तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। डीडीए ने पिछले साल 10 मार्च को जनवरी 2021 में शुरू की गई अपनी आवास योजना के तहत लोगों को 1,353 फ्लैट आवंटित किए थे, जो ऑनलाइन स्ट्रीम किए गए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts