कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुये आयकर विभाग कर संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिये 31 मार्च की समय सीमा आगे बढ़ाने के लिये सरकार पर जोर दे रहा है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुये आयकर विभाग कर संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने के लिये 31 मार्च की समय सीमा आगे बढ़ाने के लिये सरकार पर जोर दे रहा है। राजस्व सेवा के अखिल भारतीय अधिकारी संघ ने यह है।
संगठन ने सभी आयकर अधिकारियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर कार्मिक विभाग की ओर से जारी ड्यूटी व सावधानी संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने और घर से काम करने को कहा है जिसमें संक्रमण के खतरसे से बचने के लिए लोंगे से सामाजिक स्तर पर दूरी खने की सलाह दी है।
अधिकारियों ने कार्यालय जाने को लेकर जाहिर की चिंता
संगठन ने कहा है, ‘‘बाहर काम करने वाले अधिकारियों ने कार्यालय जाने को लेकर अपनी वैध चिंता जाहिर की है। आयकर विभाग इस मामले में कानूनी समय सीमा और निर्धारित तिथियों को आगे बढ़ाये जाने को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहा है।’’
भारतीय राजस्व सेवा संघ के अधिकारियों का कहना है कि, ‘‘तब तक, वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के 22 मार्च के आदेश के आधार पर जारी निर्देशों के तहत हमें घर से जितना भी काम हो सकता है वह करने की अनुमति दी जानी चाहिये। यहां तक कि आईटीबीए कार्य भी नहीं किया जा सकता है।’’
मंत्रालयों और विभागों को दिया निर्देश
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में मंत्रालयों और विभागों को निर्देश दिया है कि कनिष्क स्तर के अधिकारियों को मानव बल को कम करना चाहिये और उन्हें घर से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिये। कुछ मामलों में अलग अलग पालियों में भी काम किया जा सकता है।
संघ ने कहा है, ‘‘हमें माननीय प्रधानमंत्री जी की सलाह पर चलते हुये पूरी सावधानी बरतनी चाहिये। इसलिये आप जितना कर सकते हैं घर से काम कीजिये, सुरक्षित रहिये। दूसरों को भी सुरक्षित रखिये और हम सभी मिलकर इस चुनौती से बाहर निकल आयेंगे।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)