दिल्‍ली में 100 रुपए नहीं होगा Petrol Price, 30 फीसदी VAT कम होने के बाद कितने जाएंगे दाम

दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल की कीमत पर वैट (Vat on Petrol Price) को कम कर दिया है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम (Petrol Price) 100 रुपए प्रत‍ि लीटर से कम हो गए हैं। सरकार ने पेट्रोल की कीमत पर वैट में 30 फीसदी तक की कमी की है।

बिजनेस डेस्‍क। देश की राजधानी दिल्‍ली में रहने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत पर वैट (Vat on Petrol Price) 30 फीसदी घटा दिया है। इसका मतलब है किे पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 8 रुपए प्रत‍ि लीटर गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके बाद पेट्रोल के दाम दिल्‍ली (Petrol Price in Delhi) में 100 रुपए प्रत‍ि लीटर से कम हो जाएंगे। वैसे दिल्‍ली सरकार ने डीजल की कीमत वैट को कम नहीं किया है। जिसके चलते डीजल की कीमत में कोई गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। आपको बता दें क‍ि केंद्र सरकार की ओर एक्‍साइज ड्यूटी घटाने के बाद दिल्‍ली सरकार पर भी वैट कम करने का दबाव देखने को मिल रहा था।

अब इतने हो जाएंगे दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने एक बड़े फैसले में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को घटा दिया है। इस फैसले से दिल्ली में पेट्रोल आठ रूपये सस्ता हो गया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मौजूदा 103.97 रूपये प्रति लीटर से घटकर 95.97 रूपये प्रति लीटर हो जाएगी। दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में वैट को घटाने के अपने फैसले पर मुहर लगाई।

Latest Videos

डीजल की कीमत में नहीं मिलेगी राहत
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में किसी तरह की राहत नहीं मिलती हुई दिखाई देगी। मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्‍ली में 86.57 रुपए प्रत‍ि लीटर डीजल के दाम है। इसमें बीते चार सप्‍ताहों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। अब गुरुवार से दिल्‍ली में पेट्रोनल और डीजल की कीमत में 9.40 रुपए का अंतर रह जाएगा। जोकि मौजूदा समय में 17.40 रुपए का है। जानकारों की मानें पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत में गिरावट आना काफी जरूरी है। ताकि महंगाई को कंट्रोल में किया जा सके।

यह भी पढ़ें:- Fuel Price में आ सकता है गिरावट, नवंबर में 21 फीसदी तक सस्‍ता हुआ Crude Oil

क्रूड ऑयल की कीमत में 21 फीसदी की गिरावट
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में नवंबर के महीने में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। नवंबर के महीने में डब्‍ल्‍यूटीआई की कीमत में 21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जो मार्च 2020 यानी 20 महीने के बाद सबसे ज्‍यादा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में करीब 17 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम अगस्‍त 2020 के स्‍तर पर आ गए हैं। वैसे भारतीय वायदा बाजार में दिसंबर के पहले दिन 5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 255 रुपए प्रत‍ि बैरल बढ़कर 5151 रुपए प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। वैसे 30 नवंबर को भारतीय वायदा बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 8 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने