मोदी सरकार की कमाई में इजाफा, GST Collection ने तोड़े रिकॉर्ड

अक्‍टूबर के मुकाबले नवंबर के महीने में जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) में इजाफा देखने को मिला है। जोकि 1.31 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। यह कलेक्‍शन जीएसटी के हिसाब से अब तक दूसरा सबसे बड़ा कलेक्‍शन है।

बिजनेस डेस्‍क। मोदी सरकार (Modi government) की कमाई में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। खासकर टैक्‍स से रिलेटिड कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मोदी सरकार को अक्‍टूबर के मुकाबले नवंबर के महीने में जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) में इजाफा देखने को मिला है। जोकि 1.31 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। यह कलेक्‍शन जीएसटी के हिसाब से अब तक दूसरा सबसे बड़ा कलेक्‍शन है।  इससे पहले अक्‍टूबर में जो कलेक्‍शन हुआ था वो दूसराा सबसे बड़ा कलेक्‍यशन था। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर सरकार की ओर से किस तरह के आंकड़ें जारी किए हैं।

नवंबर में जीएसटी कलेक्‍शन में इजाफा

Latest Videos

राज्‍यों को दिया कंपंसेशन
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से 27,273 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 22,655 करोड़ रुपए एसजीएसटी से सेटल किए हैं। नवंबर 2021 में नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 51251 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 53,782 करोड़ रुपए है। केंद्र ने 3 नवंबर को जीएसटी मुआवजे के लिए राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 17,000 करोड़ रुपए भी जारी किए हैं।

लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ के पार
लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया। अक्‍टूबर के महीने में जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ रुपए था। जबकि मौजूदा वित्‍त वर्ष में यह तीसरा मौका है जब जीएसटी कलेक्‍शन 1.30 लाख करोड़ रुपए को क्रॉस हुआ है। अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्‍शन 1.39 लाख करोड़ रुपए था जो अब तक का ऑल टाइम हाई है।  नवंबर 2021 के लिए राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 25 अध‍िक है। और 2019-20 से 27 फीसदी ज्‍यादा है।

यह भी पढ़ें:- इतिहास रचने से करीब 1000 डॉलर पीछे हैं Ethereum, जानिए कितनी रफ्तार से भाग रही है Cryptocurrency

किए हैं कई तरह के सुधार
उच्च जीएसटी राजस्व की हालिया प्रवृत्ति विभिन्न नीति और प्रशासनिक उपायों का परिणाम रही है जो अतीत में अनुपालन में सुधार के लिए उठाए गए हैं। केंद्रीय कर प्रवर्तन एजेंसियों ने, राज्य के समकक्षों के साथ, जीएसटीएन द्वारा विकसित विभिन्न आईटी उपकरणों की मदद से बड़े कर चोरी के मामलों का पता लगाया है, मुख्य रूप से नकली चालान से संबंधित मामले, जो संदिग्ध करदाताओं को खोजने के लिए रिटर्न, चालान और ई-वे बिल डेटा का उपयोग करते हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
मीरापुर उपचुनाव: ककरौली में वोटिंग के बीच क्यों हुआ हंगामा, पुलिस पर गंभीर आरोप
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण