बाजार में दबाव के बीच ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने आने वाले तीन महीने के लिए रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी IRFC के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
आईआरएफसी के शेयर में हाई से 36% तक का करेक्शन हुआ है। जिससे इसमें Buying का मौका बन रहा है। हालांकि, पिछले कुछ कारोबारी सेशनल से इस शेयर में मजबूती भी देखने को मिल रही है।
HDFC सिक्योरिटीज ने रेलवे PSU शेयर IRFC का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 155,174 रुपए दिया है। इस शेयर को 138 रुपए के रेंज में खरीदना है और 134.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को आईआरएफसी के शेयर 4.92% तक उछलकर 145.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इस हिसाब से इसमें 20% तक की तेजी आ सकती है। 3 महीने के नजरिए से निवेश करना है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया- पिछले कुछ सेशन से IRFC शेयरों में तेजी है। डेली-वीकली टाइमफ्रेम पर तेजी से इसमें अपवर्ड मूवमेंट सपोर्ट है। पॉइंट एंड फिगर चार्ट पर बाय पैटर्न बन रहा है।
रेलवे स्टॉक आईआरएफसी ने पिछले दो हफ्ते में 4%, तीन महीने में 19% और छह महीने में 16.22% तक नीचे आ चुका है। हालांकि, इस साल शेयर ने अब तक 45% तक का रिटर्न दिया है।
एक साल में IRFC शेयर ने 89%, दो साल में 427% और पिछले तीन सालों में 515% का बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 229.05 रुपए और 52 वीक लो 74.23 रुपए है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।