Hindi

अब नहीं रुकेगी इस रेलवे स्टॉक की रफ्तार, 90 दिन में बना देगा मालामाल!

Hindi

Railway PSU Stock में खरीदारी का मौका

बाजार में दबाव के बीच ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने आने वाले तीन महीने के लिए रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने वाली कंपनी IRFC के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

डिस्काउंट पर मिल रहा IRFC Share

आईआरएफसी के शेयर में हाई से 36% तक का करेक्शन हुआ है। जिससे इसमें Buying का मौका बन रहा है। हालांकि, पिछले कुछ कारोबारी सेशनल से इस शेयर में मजबूती भी देखने को मिल रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

IRFC Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने रेलवे PSU शेयर IRFC का टारगेट प्राइस 3 महीने के लिए 155,174 रुपए दिया है। इस शेयर को 138 रुपए के रेंज में खरीदना है और 134.50 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

IRFC Share Price

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को आईआरएफसी के शेयर 4.92% तक उछलकर 145.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए। इस हिसाब से इसमें 20% तक की तेजी आ सकती है। 3 महीने के नजरिए से निवेश करना है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

क्या है ब्रोकरेज की सलाह

ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया- पिछले कुछ सेशन से IRFC शेयरों में तेजी है। डेली-वीकली टाइमफ्रेम पर तेजी से इसमें अपवर्ड मूवमेंट सपोर्ट है। पॉइंट एंड फिगर चार्ट पर बाय पैटर्न बन रहा है।

Image credits: Pexels
Hindi

IRFC Share Return

रेलवे स्टॉक आईआरएफसी ने पिछले दो हफ्ते में 4%, तीन महीने में 19% और छह महीने में 16.22% तक नीचे आ चुका है। हालांकि, इस साल शेयर ने अब तक 45% तक का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

IRFC शेयर का 52 वीक हाई

एक साल में IRFC शेयर ने 89%, दो साल में 427% और पिछले तीन सालों में 515% का बंपर रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई 229.05 रुपए और 52 वीक लो 74.23 रुपए है।

Image credits: Freepik@Flowo
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

FREE में शेयर पाने का मौका, ये स्मॉलकैप कंपनियां दे रहीं तोहफा

महाराष्ट्र का वो गांव, जहां पैदा होते ही बच्चा बन जाता है करोड़पति!

15 दिन में कमाना है पैसा? खरीदकर रख लें 8 STOCKS

Gold Price Today : महाराष्ट्र में सोना महंगा, UP-बिहार में भी बढ़े रेट