ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इंडियन होटल्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 812 रुपए और स्टॉपलॉस 732 रुपए दिया है। अभी शेयर 754 रुपए पर है।
हैवल्स इंडिया के शेयरों पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 1,777 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए बताया है। अभी शेयर 1,632 रुपए पर है।
एक्सिस डायरेक्ट ने Aurobindo Pharma के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,300 रुपए और स्टॉपलॉस 1,228 रुपए है। अभी शेयर 1,250 रुपए पर है।
ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 1 साल के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 300 रुपए दिया है। अभी शेयर 236 रुपए पर है।
ब्रोकिंग फर्म निर्मल बंग ने एक से दो दिनों के लिए कमोडिटी केमिकल्स Chemplast Sanmar में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 510 रुपए और स्टॉपलॉस 480 रुपए बताया है।
निर्मल बंग ने ग्रीन एनर्जी कंपनी आईनॉक्स विंड में खरीदारी की सलाह दी है। एक-दो दिन के टाइम फ्रेम के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 188 रुपए दिया है।
Nirmal Bang ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी इंजिनियर्स इंडिया को टेक्निकल पिक बनाया है। एक-दो दिन के टाइम फ्रेम के हिसाब से इसका टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 280 रुपए रखना है।
ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स NRB BEARINGS पर भी निर्मल बंग ने खरीदारी की सलाह दी है। एक-दो दिन के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 302 रुपए और स्टॉपलॉस 174 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।