Hindi

15 दिन में कमाना है पैसा? खरीदकर रख लें 8 STOCKS

Hindi

1. Indian Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने इंडियन होटल्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 812 रुपए और स्टॉपलॉस 732 रुपए दिया है। अभी शेयर 754 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

2. Havells Share Price Target

हैवल्स इंडिया के शेयरों पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टारगेट 1,777 रुपए और स्टॉपलॉस 1,585 रुपए बताया है। अभी शेयर 1,632 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Aurobindo Pharma Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने Aurobindo Pharma के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 1,300 रुपए और स्टॉपलॉस 1,228 रुपए है। अभी शेयर 1,250 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

4. Bank of Baroda Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 1 साल के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट 300 रुपए दिया है। अभी शेयर 236 रुपए पर है।

Image credits: Getty
Hindi

5. Chemplast Sanmar Share Price Target

ब्रोकिंग फर्म निर्मल बंग ने एक से दो दिनों के लिए कमोडिटी केमिकल्स Chemplast Sanmar में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 510 रुपए और स्टॉपलॉस 480 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Inox Wind Share Price Target

निर्मल बंग ने ग्रीन एनर्जी कंपनी आईनॉक्स विंड में खरीदारी की सलाह दी है। एक-दो दिन के टाइम फ्रेम के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 188 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@PaullGallery
Hindi

7. Engineers India Share Price Target

Nirmal Bang ने सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी इंजिनियर्स इंडिया को टेक्निकल पिक बनाया है। एक-दो दिन के टाइम फ्रेम के हिसाब से इसका टारगेट प्राइस 204 रुपए और स्टॉपलॉस 280 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@shakbuam
Hindi

8. NRB Bearings Share Price Target

ऑटो कम्पोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स NRB BEARINGS पर भी निर्मल बंग ने खरीदारी की सलाह दी है। एक-दो दिन के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 302 रुपए और स्टॉपलॉस 174 रुपए रखना है।

Image credits: Freepik@artpik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

Gold Price Today : महाराष्ट्र में सोना महंगा, UP-बिहार में भी बढ़े रेट

बॉलीवुड कपल ने भाड़े पर उठाया घर, हर महीने होगी इतने लाख की इनकम

Stock Market: फायदे में रहना है तो गुरुवार को इन 8 शेयर पर रखें नजर

पॉकेट में हैं पैसे तो कमाई के लिए रहें तैयार,जल्द खुल रहा ये धांसू IPO