Hindi

Stock Market: फायदे में रहना है तो गुरुवार को इन 8 शेयर पर रखें नजर

Hindi

1. Aditya Birla Capital Share

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सब्सिडियरी Aditya Birla Capital Digital Ltd में 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 183.99 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

2. Dr. Reddy's Share

डॉ. रेड्डी की हैदराबाद API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को यूएस FDA से फॉर्म 483 के साथ 7 आपत्तियां जारी की हैं। 19 नवंबर 2024 को शेयर 1,213.40 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

3. JSW Steel Share

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने जानकारी दी कि कोडली मिनरल ब्लॉक-XII, धारबंदोरा, गोवा के लिए पसंदीदा बोली लगाने वाला बताया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 945 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

4. NLC India Share

एनएलसी इंडिया ने जानकारी दी कि NLC इंडिया रिन्यूबल्स में नया निवेश करने जा रही है, जो शेयर खरीदकर होगा। 19 नवंबर 2024 को शेयर 236 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

5. Aegis Logistics Share

Aegis Logistics की सब्सिडियरी Aegis Vopax Terminals ने सेबी को 3,500 करोड़ के IPO के लिए एप्लीकेशन दिया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 835 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Godfrey Phillips India Share

बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि अपने निवेशकों को 35 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। 19 नवंबर 2024 को शेयर 6,000 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

7. Deccan Gold Mines Share

कंपनी ने बताया कि यूनिट के ड्रिलिंग में कई बड़े नतीजे मिलने से सोने के रिसोर्सेज बढा़ने की कैपसिटी के संकेत हैं। 19 नवंबर 2024 को शेयर 119.55 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

8. Garden Reach Shipbuilders & Enginers Share

कंपनी ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की सरकार को 13 Ferries सप्लाई करने जा रही है, जिसकी कुल वैल्यू 226 करोड़ रुपए है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 1,404 रुपए के लेवल पर बंद।

Image credits: Freepik@madushankalm
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@Zivlex

पॉकेट में हैं पैसे तो कमाई के लिए रहें तैयार,जल्द खुल रहा ये धांसू IPO

सेविंग खाते में चाहिए 3 गुना ब्याज, शुरू करें 1 सर्विस फिर देखें कमाल

शेयर बाजार में लंबे समय बाद हरियाली, पर इन 10 शेयरों ने रुलाने की ठानी

₹62 का शेयर लगाने वाला है छलांग, ताबड़तोड़ कमाई के लिए तुरंत करें BUY