आदित्य बिड़ला कैपिटल ने सब्सिडियरी Aditya Birla Capital Digital Ltd में 100 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 183.99 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
डॉ. रेड्डी की हैदराबाद API मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को यूएस FDA से फॉर्म 483 के साथ 7 आपत्तियां जारी की हैं। 19 नवंबर 2024 को शेयर 1,213.40 रुपए पर बंद हुआ।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने जानकारी दी कि कोडली मिनरल ब्लॉक-XII, धारबंदोरा, गोवा के लिए पसंदीदा बोली लगाने वाला बताया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 945 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
एनएलसी इंडिया ने जानकारी दी कि NLC इंडिया रिन्यूबल्स में नया निवेश करने जा रही है, जो शेयर खरीदकर होगा। 19 नवंबर 2024 को शेयर 236 रुपए पर बंद हुआ।
Aegis Logistics की सब्सिडियरी Aegis Vopax Terminals ने सेबी को 3,500 करोड़ के IPO के लिए एप्लीकेशन दिया है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 835 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने जानकारी दी कि अपने निवेशकों को 35 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। 19 नवंबर 2024 को शेयर 6,000 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी ने बताया कि यूनिट के ड्रिलिंग में कई बड़े नतीजे मिलने से सोने के रिसोर्सेज बढा़ने की कैपसिटी के संकेत हैं। 19 नवंबर 2024 को शेयर 119.55 रुपए पर बंद हुए।
कंपनी ने जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल की सरकार को 13 Ferries सप्लाई करने जा रही है, जिसकी कुल वैल्यू 226 करोड़ रुपए है। 19 नवंबर 2024 को शेयर 1,404 रुपए के लेवल पर बंद।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।