Hindi

पॉकेट में हैं पैसे तो कमाई के लिए रहें तैयार,जल्द खुल रहा ये धांसू IPO

Hindi

जानें कब खुल रहा Lamosaic India का आईपीओ

Lamosaic India का आईपीओ 21 नवंबर को ओपन हो रहा है। इन्वेस्टर इस आईपीओ में 26 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Lamosaic India IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने लैमोसेक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 200 रुपए प्रति शेयर रखा है। वहीं, इसका एक लॉट 600 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

रिटेल इन्वेस्टर को एक लॉट के लिए लगानी होगी 1.20 लाख की बोली

यानी रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए 1,20,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है Lamosaic India IPO का साइज

Lamosaic India IPO के तहत कंपनी कुल 61.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ये एक तरह का फिक्स्ड प्राइस आईपीओ है।

Image credits: freepik
Hindi

Lamosaic India IPO में कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Lamosaic India IPO में शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 27 नवंबर को होगा। वहीं, जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे उनके खातों में 28 नवंबर तक रिफंड आ जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

जानें कब होगी शेयर की लिस्टिंग

सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 28 नवंबर को ही शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, इसकी लिस्टिंग NSE-SME पर शुक्रवार 29 नवंबर को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

कौन है लैमोसेक इंडिया आईपीओ का लीड मैनेजर

लैमोसेक इंडिया आईपीओ के लिए लीड मैनेजर इनवेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज है। वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज इश्यू रजिस्ट्रार है।

Image credits: freepik
Hindi

क्या काम करती है लैमोसेक इंडिया

लैमोसेक कंपनी की स्थापना जनवरी, 2020 में हुई। ये फ्लश डोर, डेकोरेटिव लैमिनेट, ऐक्रेलिक शीट, प्रिंटिंग पेपर (बेस) और प्लाईवुड सहित अन्य कई प्रोडक्टस का बिजनेस करती है।

Image credits: freepik

सेविंग खाते में चाहिए 3 गुना ब्याज, शुरू करें 1 सर्विस फिर देखें कमाल

शेयर बाजार में लंबे समय बाद हरियाली, पर इन 10 शेयरों ने रुलाने की ठानी

₹62 का शेयर लगाने वाला है छलांग, ताबड़तोड़ कमाई के लिए तुरंत करें BUY

NTPC Green Energy IPO : सब्सक्राइब करने से पहले दूर करें हर कंफ्यूजन