बॉलीवुड कपल ने भाड़े पर उठाया घर, हर महीने होगी इतने लाख की इनकम
Business News Nov 19 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:FG Glass
Hindi
ब्यू मोंड टावर्स में बने अपार्टमेंट को किराए पर दिया
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने अपना घर भाड़े पर दे दिया है। कपल ने मुंबई के प्रभादेवी स्थित ब्यू मोंड टावर्स में बने अपार्टमेंट को किराए पर दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
7 लाख रुपए महीना भाड़े पर उठाया घर
दीपिका-रणवीर ने ब्यू मोंड टॉवर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित अपने अपार्टमेंट को 7 लाख रुपए महीना भाड़े पर दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
36 महीने का लीज एग्रीमेंट तैयार
नवंबर 2024 में ही लीज एग्रीमेंट साइन हुए हैं और इसकी अवधि 36 महीने यानी तीन साल की है। लीज के लिए प्राइमरी डिपॉजिट ही 21 लाख रुपए है।
Image credits: Instagram
Hindi
पहले 18 महीने 7 लाख और बाद में देना होगा 7.35 लाख किराया
रेंट एग्रीमेंट के मुताबिक, शुरुआती 18 महीनों के लिए अपार्टमेंट का किराया 7 लाख रुपए महीना रहेगा। वहीं, अगले डेढ़ साल के लिए ये हर महीना 35000 बढ़कर 7.35 लाख रुपए हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शहर के बीचोंबीच स्थित है दीपिका-रणवीर का अपार्टमेंट
दीपिका-रणवीर का ये अपार्टमेंट शहर के बीचोंबीच स्थित है। खास बात ये है कि ये घर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कनेक्टेड है।
Image credits: instagram
Hindi
3245 वर्गफीट है घर का बिल्टअप एरिया
दीपिका-रणवीर सिंह के इस घर का बिल्टअप एरिया 3245 वर्गफीट और कारपेट एरिया 2319.50 वर्गफीट है।
Image credits: Instagram
Hindi
अपार्टमेंट में तीन कारों के लिए पार्किंग स्पेस
रणवीर-दीपिका के इस अपार्टमेंट में तीन कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी है।
Image credits: Social Media
Hindi
दीपिका के पास बांद्रा में भी प्रीमियम अपार्टमेंट
बता दें कि दीपिका पादुकोण के पास बांद्रा में भी एक प्रीमियम अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनका एक बंगला अलीबाग में भी है।