Hindi

बॉलीवुड कपल ने भाड़े पर उठाया घर, हर महीने होगी इतने लाख की इनकम

Hindi

ब्यू मोंड टावर्स में बने अपार्टमेंट को किराए पर दिया

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने अपना घर भाड़े पर दे दिया है। कपल ने मुंबई के प्रभादेवी स्थित ब्यू मोंड टावर्स में बने अपार्टमेंट को किराए पर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

7 लाख रुपए महीना भाड़े पर उठाया घर

दीपिका-रणवीर ने ब्यू मोंड टॉवर्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में स्थित अपने अपार्टमेंट को 7 लाख रुपए महीना भाड़े पर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

36 महीने का लीज एग्रीमेंट तैयार

नवंबर 2024 में ही लीज एग्रीमेंट साइन हुए हैं और इसकी अवधि 36 महीने यानी तीन साल की है। लीज के लिए प्राइमरी डिपॉजिट ही 21 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

पहले 18 महीने 7 लाख और बाद में देना होगा 7.35 लाख किराया

रेंट एग्रीमेंट के मुताबिक, शुरुआती 18 महीनों के लिए अपार्टमेंट का किराया 7 लाख रुपए महीना रहेगा। वहीं, अगले डेढ़ साल के लिए ये हर महीना 35000 बढ़कर 7.35 लाख रुपए हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

शहर के बीचोंबीच स्थित है दीपिका-रणवीर का अपार्टमेंट

दीपिका-रणवीर का ये अपार्टमेंट शहर के बीचोंबीच स्थित है। खास बात ये है कि ये घर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और बांद्रा-वर्ली सी लिंक से कनेक्टेड है।

Image credits: instagram
Hindi

3245 वर्गफीट है घर का बिल्टअप एरिया

दीपिका-रणवीर सिंह के इस घर का बिल्टअप एरिया 3245 वर्गफीट और कारपेट एरिया 2319.50 वर्गफीट है।

Image credits: Instagram
Hindi

अपार्टमेंट में तीन कारों के लिए पार्किंग स्पेस

रणवीर-दीपिका के इस अपार्टमेंट में तीन कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी है।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका के पास बांद्रा में भी प्रीमियम अपार्टमेंट

बता दें कि दीपिका पादुकोण के पास बांद्रा में भी एक प्रीमियम अपार्टमेंट है। इसके अलावा उनका एक बंगला अलीबाग में भी है।

Image credits: instagram

Stock Market: फायदे में रहना है तो गुरुवार को इन 8 शेयर पर रखें नजर

पॉकेट में हैं पैसे तो कमाई के लिए रहें तैयार,जल्द खुल रहा ये धांसू IPO

सेविंग खाते में चाहिए 3 गुना ब्याज, शुरू करें 1 सर्विस फिर देखें कमाल

शेयर बाजार में लंबे समय बाद हरियाली, पर इन 10 शेयरों ने रुलाने की ठानी