Hindi

FREE में शेयर पाने का मौका, ये स्मॉलकैप कंपनियां दे रहीं तोहफा

Hindi

1. Kitex Garments Ltd

केरल की टेक्सटाइल कंपनी Kitex Garments बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 22 नवंबर बोर्ड मीटिंग में इसका फैसला लिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

Kitex Garments Share Price

बोनस शेयर के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल है। Kitex Garments के शेयर में अपर सर्किट लगा है। मंगलवार, 19 नवंबर को शेयर 635.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

Kitex Garments Share Return

पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 31%, 6 महीने में 188%, एक साल में 202% और 5 साल में 500% का रिटर्न दिया है। मतलब पांच साल में निवेशकों का पैसा पांच गुना हो गया है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

2. Garware Technical Fibres Ltd

बोनस शेयर का ऐलान करने वाली दूसरी स्मॉलकैप टेक्सटाइल कंपनी Garware Technical Fibres Ltd है। पिछले हफ्ते बोनस शेयरके ऐलैन के बाद शेयर में 20% तक की तेजी आई है।

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

Garware Technical Fibres Share Price

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को Garware Technical Fibres के शेयर की कीमत 4,782 रुपए पहुंच गई, जो कंपनी का 52 वीक हाई था, हालांकि, फिर 5% गिरावट के साथ 4,427 रु पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Garware Technical Fibres Bonus Share

Garware Technical Fibres Ltd 10 रुपए के फेस वैल्यू के 1 शेयर पर 4 नए शेयर बोनस के तौर पर देने जा रही है। कंपनी इसके तहत कुल 7,94,12,676 बोनस इक्विटी शेयर इशू करेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

Garware Technical Fibres Ltd Share Return

कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में 16%, 6 महीनों में 36%, 1 साल में इसका रिटर्न 38% और 5 सालों में इसने 281% का रिटर्न दिया है। 2007 से लिस्टिंग के बाद 5,500% तक रिटर्न मिला है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

महाराष्ट्र का वो गांव, जहां पैदा होते ही बच्चा बन जाता है करोड़पति!

15 दिन में कमाना है पैसा? खरीदकर रख लें 8 STOCKS

Gold Price Today : महाराष्ट्र में सोना महंगा, UP-बिहार में भी बढ़े रेट

बॉलीवुड कपल ने भाड़े पर उठाया घर, हर महीने होगी इतने लाख की इनकम