केरल की टेक्सटाइल कंपनी Kitex Garments बोनस शेयर देने की तैयारी कर रही है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि 22 नवंबर बोर्ड मीटिंग में इसका फैसला लिया जाएगा।
बोनस शेयर के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल है। Kitex Garments के शेयर में अपर सर्किट लगा है। मंगलवार, 19 नवंबर को शेयर 635.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ।
पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 31%, 6 महीने में 188%, एक साल में 202% और 5 साल में 500% का रिटर्न दिया है। मतलब पांच साल में निवेशकों का पैसा पांच गुना हो गया है।
बोनस शेयर का ऐलान करने वाली दूसरी स्मॉलकैप टेक्सटाइल कंपनी Garware Technical Fibres Ltd है। पिछले हफ्ते बोनस शेयरके ऐलैन के बाद शेयर में 20% तक की तेजी आई है।
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को Garware Technical Fibres के शेयर की कीमत 4,782 रुपए पहुंच गई, जो कंपनी का 52 वीक हाई था, हालांकि, फिर 5% गिरावट के साथ 4,427 रु पर बंद हुआ।
Garware Technical Fibres Ltd 10 रुपए के फेस वैल्यू के 1 शेयर पर 4 नए शेयर बोनस के तौर पर देने जा रही है। कंपनी इसके तहत कुल 7,94,12,676 बोनस इक्विटी शेयर इशू करेगी।
कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिनों में 16%, 6 महीनों में 36%, 1 साल में इसका रिटर्न 38% और 5 सालों में इसने 281% का रिटर्न दिया है। 2007 से लिस्टिंग के बाद 5,500% तक रिटर्न मिला है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।