Hindi

महाराष्ट्र का वो गांव, जहां पैदा होते ही बच्चा बन जाता है करोड़पति!

Hindi

इस गांव का बच्चा-बच्चा करोड़पति

महाराष्ट्र का एक गांव ऐसा है, जहां बच्चा-बच्चा करोड़पति है।हर कोई शेयर बाजार से कमाई करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गांव में बच्चे के पैदा होते ही उसके नाम शेयर खरीद दिए जाते हैं

Image credits: Freepik@AlexanderGrigors
Hindi

गांव के लोग कौन सा शेयर खरीदते हैं

इस गांव का नाम अमलनेर (Amalner) है। जहां हर शख्स के पास विप्रो (Wipro) का शेयर है। कंपनी आईटी सेक्टर के अलावा साबुन और वेजीटेबल ऑयल का कारोबार भी करती है।

Image credits: Freepik@studiograyleaf
Hindi

Wipro और गांव का कनेक्शन क्या है

विप्रो की शुरुआत 1945 में अमलनेर से ही हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव में बच्चे के जन्म लेते ही उसके नाम विप्रो के शेयर खरीद दिए जाते हैं। गांव को टाउन ऑफ मिलेनियर्स कहा जाता है

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

विप्रो के शेयर ने हर किसी को बनाया मालामाल

विप्रो के शेयर ने 40 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। 1980 में विप्रो के एक शेयर की कीमत 100 रु थी। तब 10,000 रु लगाने वालों के पास आज करीब 1,400 करोड़ रु है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

विप्रो के शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति

40 साल पहले किसी ने 100 रु भी विप्रो के शेयर में लगाए होते तो आज उसके पास करीब 14 करोड़ रु होते। इस रिटर्न के पीछे बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड है,जो कंपनीने कई बार दिए हैं

Image credits: Getty
Hindi

Wipro Share Return History

विप्रो ने 400 साल में इतनी बार बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड दिए हैं कि 2021 तक 100 रु का शेयर 2.56 करोड़ शेयर में बदल गया। डिविडेंड से ही निवेशकों को 2.56 करोड़ रुपए मिले।

Image credits: Freepik
Hindi

Wipro Share Price

मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को विप्रो का शेयर 561 रुपए पर बंद हुआ। 1980 में 100 रुपए के शेयर को खरीदकर अगर किसी ने होल्ड किया होता तो आज वो बढ़कर 14 करोड़ के आसपास हो गई होती।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik