इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर से खुल रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 तक पैसा लगा सकेंगे।
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपए के बीच रखा है। वहीं, लॉट साइज 101 शेयरों का है।
रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए 14,948 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1313 शेयर के लिए 1,94,324 रुपए की बिडिंग करनी होगी।
इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स 650.43 करोड़ रुपए मूल्य के कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करेगी। इनमें 572.46 करोड़ के 38,680,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।
वहीं, 77.97 करोड़ रुपए मूल्य के 5,268,000 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे।
शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 28 नवंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर शुक्रवार 29 नवंबर को होगी। इस इश्यू का 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
बता दें कि इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड पानी और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स के डिज़ाइन, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस से जुड़े काम करती है।