Hindi

जेब में है पैसा तो मोटी कमाई को रहें तैयार,1 दिन बाद खुल रहा धांसू IPO

Hindi

कब से कब तक खुला रहेगा Enviro Infra Engineers का ipo

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का IPO 22 नवंबर से खुल रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 26 तक पैसा लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 140 से 148 रुपए के बीच रखा है। वहीं, लॉट साइज 101 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

एक लॉट के लिए लगानी होगी 14,948 रुपए की बोली

रिटेल निवेशकों को इसके एक लॉट के लिए 14,948 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1313 शेयर के लिए 1,94,324 रुपए की बिडिंग करनी होगी।

Image credits: freepik
Hindi

650.43 करोड़ है इनवायरो इंफ्रा आईपीओ का साइज

इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स 650.43 करोड़ रुपए मूल्य के कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करेगी। इनमें 572.46 करोड़ के 38,680,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

OFS के तहत बेचे जाएंगे 77.97 करोड़ के शेयर

वहीं, 77.97 करोड़ रुपए मूल्य के 5,268,000 शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बेचेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर को होगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 28 नवंबर तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: pexel
Hindi

कब होगी इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ की लिस्टिंग

शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर शुक्रवार 29 नवंबर को होगी। इस इश्यू का 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

Image credits: pexel
Hindi

क्या करती है नवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स?

बता दें कि इनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड पानी और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, वॉटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट्स के डिज़ाइन, निर्माण, ऑपरेशन और मेंटेनेंस से जुड़े काम करती है।

Image credits: pexel

अब नहीं रुकेगी इस रेलवे स्टॉक की रफ्तार, 90 दिन में बना देगा मालामाल!

FREE में शेयर पाने का मौका, ये स्मॉलकैप कंपनियां दे रहीं तोहफा

महाराष्ट्र का वो गांव, जहां पैदा होते ही बच्चा बन जाता है करोड़पति!

15 दिन में कमाना है पैसा? खरीदकर रख लें 8 STOCKS