फरवरी में घरेलू हवाई यातायात में 8.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी: डीजीसीए

Published : Mar 18, 2020, 04:20 PM IST
फरवरी में घरेलू हवाई यातायात में 8.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी: डीजीसीए

सार

विमानन नियामक डीजीसीए के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों के आवागमन में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.98 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1.23 करोड़ हो गया

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों के आवागमन में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.98 प्रतिशत वृद्धि हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 1.23 करोड़ हो गया।

जनवरी में यह वृद्धि महज 2.2 फीसदी थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार सभी प्रमुख विमानन कंपनियों- एयर इंडिया, स्पाइसजेट, गोएयर, इंडिगो, एयरएशिया इंडिया और विस्तारा - का यात्री लोड फैक्टर जनवरी के मुकाबले फरवरी में बढ़ गया।

एयरलाइंस की कितनी सीटें भरीं

यात्री लोड फैक्टर का अर्थ है कि किसी एयरलाइंस की कितनी सीटें भरीं। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “फरवरी 2020 के महीने में यात्री लोड फैक्टर में बढ़ोतरी की मुख्य वजह विमानन कंपनियों द्वारा किराए में छूट की पेशकश और इसके चलते मांग में बढ़ोतरी है।”

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा
मुकेश अंबानी 68 की उम्र में भी एकदम फिट और एनर्जेटिक, वजह सुबह की ये आदत