
बिजनेस डेस्क। दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में (Domestic Gas Cylinder Price) 50 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। 6 अक्टूबर 2021 के बाद यानी साढ़े पांच महीने के बाद यह पहली बढ़ोतरी है। वहीं दूसरी आेर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial Gas Cylinder Price) में इजाफा देखने को मिला हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले महीनों में भी डाॅमेस्टिक से लेकर कमर्शियल गैस सिलेंडर तक में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते है कि आखिर आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कितने दाम हो गए हैं।
महागनगरों में कितने हो गए हैं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 हो गर्इ है। जबकि कोलकाता में ग्राहक को गैस सिलेंडर के लिए 976 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं चेन्नई में, कीमतों को बढ़ाकर 965.50 रुपए कर दिया गया है और लखनऊ में अब इसकी कीमत 987.50 रुपए हो गर्इ है। सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपए होगी, जबकि 10 किलो की मिश्रित बोतल की कीमत 669 रुपए होगी। 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपए है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: 137 दिन के बाद फ्यूल प्राइस में इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में भी हुआ है इजाफा
इससे पहले आज, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर से अधिक की वृद्धि की। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.21 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल की 87.47 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 110.82 रुपए लीटर और95 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। कोलकाता और चेन्नई के लिए, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.51 रुपए और 90.62 रुपए और 102.16 रुपए और 92.19 रुपए है। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर थीं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News