Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: 137 दिन के बाद फ्यूल प्राइस में इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

Published : Mar 22, 2022, 08:17 AM IST
Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: 137 दिन के बाद फ्यूल प्राइस में इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

सार

Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 119 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम (WTI Crude Price) 115 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: मंगलवार, 22 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price Today) में 138 दिन के बाद  इजाफा देखने को मिला है। यह इजाफा 76 पैैसे प्रति लीटर से लेकर 86 पैसे प्रति लीटर तक हुआ है । वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price in International Market) में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत (Brent Crude Oil Price) 119 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम (WTI Crude Price) 115 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफे बाद कितने दाम हो गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे बढ़ा है। तो कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 76 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखनेे को मिला है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए, कोलकाता में 105.51 रुपए, मुंबई में 110.82 रुपए और चेन्नई में 102.16 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं कोलकाता में 83 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं सबसे ज्यादा दाम मुंबई में 86 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि चेन्नई में डीजल के दाम 76 पैेसे प्रति लीटर तक बढ़़ें हैं। उसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 87.47 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 90.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई 95 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 92.19 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर