करीब 4 हजार रुपए सस्ता हो चुका है सोना, चांदी के दाम में भी गिरावट, जानिए फ्रेश प्राइस

सोमवार को भारत के वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से एमसीएक्स पर सोना (Gold Price Today) गिरकर 51,350 गिरकर 51,350 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गई है।

बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारत के वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से एमसीएक्स पर सोना (Gold Price Today) गिरकर 51,350 गिरकर 51,350 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर आ गई है। इसका मतलब है कि सोने के दाम मौजूदा महीने के हाई से 4000 रुपए सस्ता हो गया है। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने की कीमतें स्टेबल देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड के दाम (Gold Spot Price) 1,921.80 डॉलर प्रति औंस के साथ सपाट स्तर देखने को मिल रही है। जोकि करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वीपी कमोडिटीज राहुल कलंत्री ने लाइव मिंट से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी के बाद पिछले हफ्ते सोने और चांदी में गिरावट आई और आगामी नीतिगत बैठकों में 6 और दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया। यूएस फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष ने रूस-यूक्रेन वॉर के कारण हाई इंफ्लेशन और कम आर्थिक विकास के बारे में भी चिंता व्यक्त की। अधिकांश देशों में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन को देखते हुए, कोरोनोवायरस के बढ़ते मामलों, वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक नीतियों को कड़ा करने और वैश्विक महंगाई में बढ़ोतरी से कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन 41,000 डॉलर से नीचे, डॉगकोइन, शीबा इनु में भी गिरावट, टेरा में इजाफा, जानिए फ्रेश प्राइस

किस लेवल पर खरीद सकते हैं सोना और चांदी
जानकारों के अनुसार सोने को 1912-1900 डॉलर पर सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि 1940-1952 पर रसिसटेंस है। चांदी को 24.80-24.55 डॉलर पर सपोर्ट है, जबकि प्रतिरोध 25.62-25.90 डॉलर पर है। वहीं स्थानीय बाजार में सोने को 51,210-51,000 रुपए पर सपोर्ट है, जबकि 51,720-52,000 रुपए रसिसटेंस है। चांदी को 67,400- 66,950 रुपए पर समर्थन है जबकि प्रतिरोध 68,480-68,950 रुपए पर है।

यह भी पढ़ेंः- आधार-पैन लिंक से लेकर आईटीआर फाइलिंग तक, 31 मार्च से पहले निपटा लें अपने रुपयों से जुड़े यह काम

ब्याज दरों में किया था इजाफा
फेड ने पिछले हफ्ते भी अपने बेंचमार्क रातोंरात ब्याज दर को एक चौथाई फीसदी बढ़ा दिया और अगले साल उधार लेने की लागत को प्रतिबंधात्मक स्तरों पर धकेलने के लिए एक आक्रामक योजना का अनुमान लगाया। फेड के दो सबसे कट्टर पॉलिसी  निर्माताओं ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक को मुद्रास्फीति से निपटने के लिए और अधिक आक्रामक कदम उठाने की जरूरत है। उच्च ब्याज दरें गैर-ब्याज भुगतान वाले सोने को रखने की अवसर लागत को बढ़ाती हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 21 March 2022: 110 लीटर के पार पहुंचे क्रूड ऑयल के दाम, जानिए कितना हुआ फ्यूल प्राइस

गोल्ड हॉल्डिंग में इजाफा
इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.8 फीसदी बढ़कर 1,082.44 टन हो गई जो कि मार्च 2021 के बाद से सबसे हाई है। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 25.00 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.7 फीसदी बढ़कर 1,029.21 डॉलर हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह के घर से चंद किमी दूर भी सेफ नहीं लोग, Arvind Kejriwal ने जारी किया मैप और जमकर बरसे
Exclusive Interview: एथलीट से खेल प्रशासक तक क्या है Sebastian Coe का अनुभव, भारत से भी खास रिश्ता
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड