कश्‍मीर पर किए ट्वीट को लेकर डोमिनोज और होंडा ने भी मांगी भारत से माफी, जानिये क्‍या कहा

डोमिनोज (Dominos) और जापानी ऑटो प्रमुख होंडा (Honda) ने आज पाकिस्तान में अपने व्यापारिक सहयोगियों की ओर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारतीयों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी।

बिजनेस डेस्‍क। पिज्जा चेन डोमिनोज (Dominos) और जापानी ऑटो प्रमुख होंडा (Honda) ने आज पाकिस्तान में अपने व्यापारिक सहयोगियों की ओर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारतीयों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी। कार निर्माता हुंडई द्वारा कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करने वाले एक ट्वीट के लिए स्पष्टीकरण जारी करने के एक दिन बाद यह बयान आया है।

डोमिनोज इंडिया का आया बयान
डोमिनोज इंडिया ने कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और देश के लोगों और संस्कृति के लिए बेहद सम्मान करता है। कंपनी ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "डोमिनोज़ इंडिया भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है, उसे देश में 25 साल से ऊपर हो गए हैं। देश के लोगों, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना का अत्यधिक सम्मान करता है।" कंपनी ने आगे कहा, "हम इसकी विरासत को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने के लिए यहां खड़े हैं।

Latest Videos

 

 

होंडा इंडिया ने मांगी माफी
होंडा इंडिया ने भी ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा कि भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए उसे खेद है। ऑटोमेकर ने कहा कि "होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करता है। इस आशय से हुई किसी भी चोट के लिए खेद है। अपनी पॉलिसी के एक हिस्से के रूप में, होंडा ने कहा कि वह नस्ल, राजनीति, धर्म और सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी से बचता है।

 

 

य‍ह कंपन‍ियां भी मांग चुकी है माफी
डोमिनोज और होंडा भी हुंडई, केएफसी, पिज्जा हट, टोयोटा, सुजुकी जैसी ग्‍लोबल फर्मों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने कश्मीर एकजुटता दिवस पर पाकिस्तान में अपने व्यापारिक भागीदारों द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के लिए माफी मांगी है। सोशल मीडिया इन कंपनियों के प्रोडक्‍ट्स पर बैन लगाने का कैंपेन भी शुरू किया गया है।

यह है पूरा मामला
वास्‍तव में पाकिस्‍तान में कश्‍मीर एकजुटता दिवस के मौके पर कई डॉमिनोज, सुजुकी, होंडा, पिज्‍जा हट, टोयोटा, हुंडई, किआ मोटर्स, केएफसी जैसी ग्‍लोबल कंपनियों के डीलर्स ने भारत और कश्‍मीर पर विवादित ट्वीट किए हैं। जिसके बाद से सभी कंपन‍ियों के वेरिफाइड ट्वि‍टर अकाउंट से स्‍पष्‍टीकरण आ रहे हैं। कंपन‍ियों का कहना है कि यह ट्विटर हैंडल पाकिस्‍तान के डीलर्स की ओर से हैंडल किए जाते हैंना कि कंपनी की ओर से। उन्‍होंने इन ट्वीट्स के लिए माफी मांगी है।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...