रतन टाटा की इस टेलीकॉम कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल में दिया 5800 फीसदी का रिटर्न

Published : Feb 09, 2022, 09:13 AM IST
रतन टाटा की इस टेलीकॉम कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल में दिया 5800 फीसदी का रिटर्न

सार

टीटीएमएल शेयर (TTML Share Price) इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले 2 वर्षों में लगभग 5800 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 8 फरवरी 2022 को इस कंपनी का शेयर 3.05 के स्तर (एनएसई पर 7 फरवरी 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 180.80 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

बिजनेस डेस्‍क। पेनी स्टॉक में निवेश करना हमेशा रिस्‍की होता है, क्योंकि कंपनी के लिए एक छोटा ट्रिगर इसके स्टॉक की कीमत में हाई वोलेटाइल कर देता है। हालांकि, जब कंपनी के फंडामेंटल मजबूत होते हैं और इसके पीछे बड़ा ब्रांड और ब्रांड वैल्यू होता है, तो हाई रिस्‍क वाले शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों को ऐसे पैनी स्टॉक में निवेश करने में कोई नुकसान नहीं होगा। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल शेयर (TTML Share Price) इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले 2 वर्षों में लगभग 5800 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 8 फरवरी 2022 को इस कंपनी का शेयर 3.05 के स्तर (एनएसई पर 7 फरवरी 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 180.80 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

6 महीने में 320 फीसदी का इजाफा
जनवरी 2022 में प्रॉफिट बुकिंग ट्रिगर के बाद, TTML शेयर की कीमत ने पिछले सप्ताह सभी 5 सेशंस में अपर सर्किट के साथ में जोरदार वापसी की है। हालांकि, मुनाफावसूली इतनी ज्‍यादा थी कि पिछले एक हफ्ते में 21.50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद भी टीटीएमएल के शेयर की कीमत पिछले एक महीने में करीब 35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 6 महीनों में, TTML के शेयर लगभग 43 रुपए से180.80 रुपए के स्तर तक बढ़ गए हैं, इस समय में लगभग 320 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 9 Feb 2022: 90 डॉलर के पार क्रूड ऑयल, जानिए देश के 11 शहरों के फ्यूल प्राइस

दो साल में 59 गुना का रिटर्न
इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 20 रुपए से 180.80 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 820 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी तरह, 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक ने पिछले 2 वर्षों में अपने शेयरधारकों के रुपए में 59 गुना का इजाफा किया है। यानी कंपनी का शेयर इस दौररान 3.05 रुपए से बढ़कर 180.80 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 9 Feb, 2022: 44 हजार डॉलर से नीचे आया बिटकॉइन, डॉगकोइन, शीबा इनु में गिरावट

एक लाख हो 59 लाख
TTML शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 65 हजार रुपए हो गई होती। जबकि पिछले 6 महीनों में एक लाख रुपए के निवेश की वैल्‍यू 4.20  लाख रुपए हो गई है। अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्‍यू 9.20 लाख हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता है तो उसकी वैल्‍यू आज 59 गुना हो गई होती।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग