बड़ी खबर: 18 जुलाई से दूध, दही, लस्सी जैसे दर्जनों सामान होंगे महंगे, चेकबुक-हॉस्पिटल का रूम भी महंगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 47वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई जिसमें खाने-पीने की कई चीजों पर जीएसटी की दरें बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसका असर यह होगा कि अगल सप्ताह से दूध के दाम भी बढ़ जाएंगे। 

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में 47वीं जीएसटी बैठक में कई निर्णय लिए गए है। जिसका असर 18 जुलाई 2022 से दिखाई देने लगेगा। 18 जुलाई से कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं। अब से आपको रोजाना खाने-पीने की चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। खाने-पीने की इन चीजों में दूध भी शामिल है, जिसकी कीमत भी अगले सप्ताह से बढ़ जाएंगे।

जीएसटी की दरें बढ़नें से दामों में वृद्धि
जहां रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू बजट पर पड़ रहा है, वहीं आम आदमी को जल्द ही कोई राहत नहीं मिलने वाली है। केवल भोजन ही नहीं बल्कि विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की कीमत भी दिन-ब-दिन पहुंच से बाहर होती जा रही है। कम आय और बढ़ते खर्चों के बीच सामान्य भारतीयों का घरेलू बजट समय के साथ बढ़ता गया है। जीएसटी वृद्धि पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े फैसले के बाद लोगों को आवश्यक खाद्य पदार्थों के लिए और भी अधिक भुगतान करना होगा। यही कारण है कि कुछ सेवाओं की कीमत अगले सप्ताह यानि 18 जुलाई से अधिक हो जाएगी।

Latest Videos

किन वस्तुओं के दाम में वृद्धि
18 जुलाई 2022 से कई जरूरी चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं। अब से आपको रोजाना खाने-पीने की चीजों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की दरें बढ़ेंगी, जिसके बाद पनीर, लस्सी, बटर मिल्क, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, अनाज, मांस और मछली के दाम में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मुडी और गुड़ जैसे पूर्व-पैक लेबल सहित कृषि वस्तुओं की कीमतें भी 18 जुलाई से बढ़ने वाली हैं। इन उत्पादों पर टैक्स बढ़ा दिया गया है। फिलहाल ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड आइटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है। बिना पैक और बिना लेबल वाले उत्पाद कर मुक्त हैं।

18 जुलाई से क्या-क्या होगा महंगा, देखें लिस्ट

इन वस्तुओं के दाम घट सकते हैं

यह भी पढ़ें

श्रीलंका में 300 रु. किलो बिक रहा आटा, एक कप चाय 100 रु. की और सिलेंडर का रेट तो पूछिए मत...
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा