होली, शब-ए-बारात पर बेकाबू हुए वाहन चालक, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर इतने लोगों पर हुआ जुर्माना

पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, जारी किए गए कुल चालानों में से 1,921 लोगों पर बिना हेलमेट के सवारी करने के लिए, 314 लोगों को ट्रिपल-राइडिंग के लिए, 196 को नशे में गाड़ी चलाने के लिए और 25 को खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया है।

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क। दिल्ली पुलिस ने होली और शब-ए-बारात ( Holi and Shab-e-Barat) पर शहर में यातायात उल्लंघन ( traffic violations) के लिए 2,450 लोगों पर जुर्माना लगाया, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के 190 से अधिक मामले शामिल हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न यातायात उल्लंघनों के लिए कुल 2,456 चालान जारी किए गए और इनमें से अधिकांश बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल-स्कूटर चालकों को जारी किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें-  PETROL DIESEL PRICE TODAY, 20 MARCH 2022 : सनडे को होगा फनडे या फिर घर पर मनेगा हॉलीडे, फटाफट चेक करें दाम

नशे में गाड़ी चलाने पर किया दंडित
पुलिस द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, जारी किए गए कुल चालानों में से 1,921 लोगों पर बिना हेलमेट के सवारी करने के लिए, 314 लोगों को ट्रिपल-राइडिंग के लिए, 196 को नशे में गाड़ी चलाने के लिए और 25 को खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

Latest Videos

हर चौराहे पर तैनात थी पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने होली के मौके पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने की घटनाओं पर लगाम लगाने और सड़कों पर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तगड़े इंतजाम किए थे। विभिन्न इलाकों में प्रमुख सड़कों और चौराहों पर यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।

पुलिस ने जारी की थी एडवायजरी
त्योहार से पहले शहर के यातायात पुलिस विभाग ने भी यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर (Joint Commissioner of Police (Traffic) Vivek Kishore) ने कहा था, "हम आप सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं। दोपहिया वाहनों पर शराब पीकर गाड़ी चलाना और बिना हेलमेट के सवारी न करें।"

ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

होली के दिन शाम को एक भयंकर दुर्घटना में बारापुला फ्लाईओवर (Barapullah flyover) पर एक तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक 13 साल के एक लड़के की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें-Volkswagen ने रिकॉल की ढाई लाख एसयूवी, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये मॉडल

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका