इस IPO को मिला जबर्दस्त रिस्पांस, ग्रे मार्केट में अपने प्राइस से काफी उपर चल रहे दाम, जानें कब होगी लिस्टिंग

Published : Dec 16, 2022, 09:00 PM IST
इस IPO को मिला जबर्दस्त रिस्पांस, ग्रे मार्केट में अपने प्राइस से काफी उपर चल रहे दाम, जानें कब होगी लिस्टिंग

सार

अगर आप शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो IPO इसका सबसे अच्छा विकल्प है। हाल ही में एक द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) का आईपीओ आया था, जिसे निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला है। जानें कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट, कितनी है GMP और कब होगी इसकी लिस्टिंग। 

Droneacharya Aerial Innovations IPO: अगर आप शेयर बाजार में सीधे पैसा लगाने के जोखिम से बचना चाहते हैं तो IPO इसका सबसे अच्छा विकल्प है। हाल ही में एक द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस (Droneacharya Aerial Innovations) का आईपीओ आया था, जिसे निवेशकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला है। 13 से 15 दिसंबर के बीच 3 दिन के लिए खुला ये आईपीओ करीब 243 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इस आईपीओ पर जमकर पैसा लगाने वाले लोग अब शेयरों के अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। 

कब हो सकता है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को हो सकता है। वहीं, इसकी लिस्टिंग तीन दिन बाद यानी 23 दिसंबर को हो सकती है। बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 33.97 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  

किस कैटेगरी में कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
SME कैटेगरी का द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस का आईपीओ रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व कैटेगरी में 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में इस आईपीओ को 287.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।  

ग्रे मार्केट में गजब का प्रीमियम : 
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ को ग्रे मार्केट से भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। शेयर मार्केट में कमजोरी के बावजूद ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 72 रुपए के प्रीमियम पर मौजूद हैं। कंपनी का प्राइस बैंड 52-54 रुपए प्रति शेयर था। ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से देखें तो इस शेयर को उसके अधिकतम प्राइस बैंड 54 रुपए पर 72 के प्रीमियम के साथ यह 126 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। 

लिस्टिंग पर हो सकता है तगड़ा मुनाफा : 
अगर यह शेयर ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से लिस्ट हुआ तो इन्वेस्ट को अच्छी लिस्टिंग गेन मिल सकती है। पहले ही दिन निवेशक इस पर 133% का मुनाफा कमा सकते हैं। 

ये भी देखें : 

पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई

UPI से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं आप, जानें यूपीआई ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर