दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने एक ही दिन में 97 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर एक रिकॉर्ड बना दिया है।
बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने एक ही दिन में 97 हजार करोड़ रुपए की कमाई कर एक रिकॉर्ड बना दिया है। अब उनकी कुल संपत्ति 189.3 डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। सोमवार को अमेजन के शेयरों में 7.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जो दिसंबर 2018 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके बाद 56 साल के जेफ बेजोस की संपत्ति में 13 अरब डॉलर (करीब 97,200 करोड़ रुपए) की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। साल 2012 में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब किसी की संपत्ति में एक दिन में इतनी वृद्धि हुई हो। बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस महामाारी की वजह से लोगों का रुझान ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ बढ़ा है और इसमें इस साल अब तक 73 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल बेजोस की संपत्ति में लगातार इजाफा हुआ है।
बेजोस की कुल संपत्ति 189.3 मिलियन डॉलर
अब जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 189.3 बिलियन डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से अमेरिका मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में, बेजोस की संपत्ति में इतनी बढ़ोत्तरी खास मायने रखती है। आंकड़ों के मुताबिक बेजोस की संपत्ति एक्सॉन, मोबिल कॉर्प, नाइकी और मैकडोनाल्ड की कुल मार्केट वैल्यूएशन से भी ज्यादा है।
मार्क जकरबर्ग की संपत्ति भी बढ़ी
जेफ बेजोस के अलावा दूसरी टेक कंपनियों के मालिकों की संपत्ति में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। इस साल फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में 15 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक ऐड का बायकॉट किया है, फिर भी मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है। फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 बिलियनेयर्स में जेफ बेजोस पहले नंबर पर हैं, वहीं भारत के मुकेश अंबानी छठवें नंबर पर और लैरी पेज 10वें नंबर पर हैं।
दिल को छू लेने वाला है यह वीडियो...