Edible Oil Price: खाने के तेल की कीमतें घटीं- कंपनियों ने 10 से 15 रुपए प्रति लीटर कम किए दाम, जानें नए रेट

बाजार में खाने का तेल सस्ता हो गया है। अडाणी विल्मर और मदर डेयरी ने काद्य तेलों की कीमतों में 10 से 15 रुपए प्रति लीटर कटौती की है। इससे आम लोगों को बजट में राहत मिली है। 

Moin Azad | Published : Jun 23, 2022 6:31 AM IST

नई दिल्लीः महंगाई के इस दौर में आम आदमी के लिए काफी राहत भरी खबर है। खुदरा बाजार में खाद्य तेल के दामों में 10-15 रुपए (MRP) प्रति लीटर की कमी आयी है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी और सरकार के समय पर हस्तक्षेप (Intervention) के कारण तेल की कीमतों में नरमी आई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, डिब्बाबंद खाद्य तेलों की औसत खुदरा कीमतों में थोड़ी कमी आई है। यह 150 से 190 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बनी हुई है। पिछले सप्ताह खाद्य तेल कंपनियां अडाणी विल्मर और मदर डेयरी ने खाद्य तेलों के लिए MRP में 10-15 रुपये प्रति लीटर की कमी की। दोनों कंपनियों ने कहा कि नए एमआरपी वाला स्टॉक जल्द ही बाजार में आएगा।

एमआरपी रेट्स में आयी कमी
खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि न केवल खाद्य तेल ही नहीं, खुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं। डोमेस्टिक रेट्स को नियंत्रण में रखने के लिए खाद्य सामग्री के लिए बनाए गए नियम काफी उपयोगी साबित हुए हैं। प्रमुख खाद्य तेल ब्रांडों ने एमआरपी को स्टेप बाय स्टेप कम किया है। अब ब्रांडों ने कीमतों में 10 से15 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) की औसत खुदरा कीमत 21 जून को 188.14 रुपये प्रति किलोग्राम रही। जबकि एक जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम थी। सरसों तेल की कीमत एक जून को 183.68 रुपये प्रति किलो थी। 21 जून को 180.85 रुपये प्रति किलो रह गई। वनस्पति की कीमत 165 रुपये प्रति किलो है।

Latest Videos

सोया तेल की कीमत 169.65 रुपये से घटकर 167.67 रुपये, सूरजमुखी तेल की कीमत 193 रुपये प्रति किलो से घटकर 189.99 रुपये रह गई। पाम ऑयल का भाव एक जून को 156.52 रुपये था, जो 21 जून को 152.52 रुपये प्रति किलो रह गया।

10 रुपये प्रति लीटर की कटौती 
अडाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। फॉर्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के एक लीटर पैक की एमआरपी 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये कर दी गई है। फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) एक लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 195 रुपये कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें- क्या है NIRYAT पोर्टल? जिसकी शुरुआत PM Modi 23 जून को करेंगे, जानें क्या हैं इसके फायदे

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता