Akasa Airlines: दिल्ली पहुंचा अकासा एयरलाइंस का पहला विमान, बोइंग इंडिया ने कहा- 'Welcome Home'

अकासा एयर का पहला विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लैंड कर चुका है। कंपनी ने इसकी पहली तस्वीर शेयर पहले ही कर दी थी। अब लोगों को इसके उड़ान के दिन का इंतजार है।

नई दिल्लीः अकासा एयर (Akasa Air) का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स नई दिल्ली पहुंच चुका है। शेयर बाजार के बिगबुल कहेजानेवाले राकेश झुनझुनवाला की सपोर्टेड एयरलाइंस का पहला विमान मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर लैंड किया। इसकी तस्वीर पहले ही शेयर कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी लोगों को इंतजार था कि विमान कब एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। अब लोगों को इस बात का इंतजार है कि कब इस विमान को उड़ने की परमिशन दी जाएगी। 

एयर ऑपरेटर पर्मिट की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि अकासा एयर को देश में एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए से एयर ऑपरेटर पर्मिट लेना होगा। इसके बाद ही विमानों को उड़ाने की अनुमति दी जाएगी। अकासा एयर के मुताबिक अमेरीका के सिएटल में 15 जून को ही एयरलाइन को विमान हैंडओवर कर दिया था। कंपनी को बोइंग 737 मैक्स के 72 विमान सौंपे जाएंगे। अभी विमान की पहली डिलिवरी सौंपी गई है। अकासा एयर ने पिछले वर्ष नवंबर के महीने में इसका ऑर्डर दिया था।

Latest Videos

पहले विमान का हुआ स्वागत
एयरलाइंस के इस पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का IGI एयरपोर्ट पर टीम की मौजूदगी में भव्य स्वागत किया गया। कंपनी के एमडी और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि यह न केवल हमारे और इंडियन एयरलाइंस के लिए गर्व का समय है। यह एक नए भारत की कहानी है। अकासा एयर का पहला विमान दिल्ली पहुंचने पर बोइंग इंडिया ने भी प्रतिक्रिया दी। बोइंग इंडिया ने ट्वीट पर लिखा- 'वेलकम होम'। बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि बोइंग को अकासा एयर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।

यह भी पढ़ें- Leave Police: कंपनी ने इम्प्लॉई को दे दी 1 साल की पेड लीव- वापस लौटने पर मिला सेम पोस्ट, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार