एलन मस्‍क फ‍िर बने 300 अरब डॉलर के मालिक, एक दिन में जोड़े 2.5 लाख करोड़ रुपए

टेस्‍ला के शेयर (Tesla Share Price) में तेजी आने की वजह से सोमवार को एलन मस्‍क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में 32.6 अरब डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

बिजनेस डेस्‍क। दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क एक बार फ‍िर से 300 अरब डॉलर के मालिक बन गए हैं। टेस्‍ला के शेयर (Tesla Share Price) में तेजी आने की वजह से सोमवार को एलन मस्‍क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में 32.6 अरब डॉलर यानी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्‍ट ने जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर कब्‍जा जमा लिया है। बर्नार्ड की नेटवर्थ 200 अरब डॉलर के पार चली गई है। जबकि जेफ बेजोस तीसरे पायदान पर हैं।  आपको बता दें क‍ि 2020 और 2021 को मिलाकर यानी दो वर्षों में एलन मस्‍क ने 200 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि अकेले 2021 में 116 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।  

टेस्‍ला के शेयरों में 13 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल
हमेशा की तरह, मस्क की नेटवर्थ में इजाफे का पूरा श्रेय टेस्‍ला शेयरों की बढ़ती कीमतों को जाता है। रविवार को, इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने घोषणा की कि उसने विश्लेषकों के अनुमानों को पछाड़ते हुए 2021 में 936,000 से अधिक कारों की डिलीवरी की। सोमवार को बाजार खुलने पर निवेशकों ने प्रतिक्रिया दी, 30 दिसंबर से खबरों पर कम ध्यान दिया कि कंपनी ने 2014 और 2021 के बीच निर्मित अपनी 475, 000 कारों को वापस बुला लिया। जिसके बाद टेस्ला के शेयर बाजार के करीब 13 फीसदी से अधिक उछल गए। पिछले महीने उस स्तर से नीचे गिरने के बाद, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 ट्रिलियन डॉलर के निशान पर फिर से शीर्ष पर पहुंच गया है।

Latest Videos

मस्‍क के पास है टेस्‍ला की 15 फीसदी से ज्‍यादा की हिस्‍सेदारी
मस्क, जो टेस्ला के सीईओ हैं और इसके लगभग 15.6 फीसदी स्टॉक के मालिक हैं, शेयरों की लगातार बिक्री कर रहे हैं। दिसंबर के अंत में, उन्होंने खुले बाजार में लगभग 30 लाख शेयरों को उतारा था। ताकि 5.7 मिलियन स्टॉक ऑप्‍शन पर कर बिलों को कवर किया जा सके जो उन्होंने एक साथ प्रयोग किया था। मस्क ने दिसंबर में ट्वीट किया था कि वह 2021 के लिए करों में लगभग 11 बिलियन डॉलर का भुगतान करेंगे, जो उन्हें अब तक के सबसे बड़े व्यक्तिगत अमेरिकी करदाताओं में से एक बना सकता है। उन्होंने वर्ष के दौरान 15.7 मिलियन टेस्ला शेयर बेचे, जिनकी कीमत 16 बिलियन डॉलर (पूर्व-कर) से अधिक थी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit