एलन मस्क 9 बच्चों के पिता बने, टेस्ला में बड़ी अधिकारी हैं जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाली महिला

एलन मस्क 9 बच्चों के पिता बन गए हैं। टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिवोन जिलिस से मस्क को जुड़वा बच्चे हुए हैं। एलन और जिलिस ने बच्चे के नाम को लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिससे यह बात सुर्खियों में आई है।

Moin Azad | Published : Jul 7, 2022 7:32 AM IST / Updated: Jul 07 2022, 01:18 PM IST

बिजनेस डेस्कः टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क फिर चर्चा में हैं। इस बार मस्क ना ही अपनी ट्वीट को लेकर और ना ही बिजनेस को लेकर चर्चा में हैं। वे पिता बने हैं, इसलिए वे चर्चा में हैं। एलन मस्क 7 नहीं बल्कि 9 बच्चों के पिता बन गए हैं। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर 2021 में एलन मस्क की कंपनी में काम करने वाली महिला अधिकारी शिवोन जिलिस ने उनके जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। उसके बाद जिलिस और एलन ने अप्रैल में कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। याचिका उन बच्चों के नाम बदलने के लिए दायर की गई थी। 

नाम बदलने की दायर की थी याचिका
शिवोन एलन मस्क की कंपनी न्यूरोलिंक की सबसे बड़ी अधिकारी हैं। एलन और जिलिस ने अप्रैल में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि बच्चों के नाम के आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इसी याचिका की वजह से उनके जुड़वां बच्चों की बात फैल गई। मई में इस याचिका को मंजूरी मिल गई थी। 

Latest Videos

टेस्ला में कार्यरत हैं शिवोन जिलिस 
एलन मस्क (Elon Musk) ने न्यूरोलिंक कंपनी की स्थापना की और वो इसके चेयरमैन हैं। वर्ष 2017 में शिवोन जिलिस इस कंपनी से जुड़ीं। अब वो न्यूरोलिंक में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स के पद पर काम कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक 2019 में जिलिस को टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी पद दिया गया था। 

एलन ट्रांसजेंडर बेटी के कारण भी चर्चा में रहे
शिवोन जिलिस से जुड़वा बच्चे होने की खबर के बाद एलन मस्क 9 बच्चों के पिता हो गए हैं। एलन मस्क के दो बच्चे कनाडा मे गायक ग्रिम्स से हैं। वहीं पूर्व पत्नी कनाडाई लेखक जस्टिन विल्सन से मस्क को 5 बच्चे हैं। मस्क की एक 18 साल की बेटी भी है, जो ट्रांसजेंडर है। हाल ही में एलन मस्क की बेटी अपना नाम बदलने के लिए कोर्ट भी गई थीं। यहां उन्होंने कहा था कि उन्हें पिता का नाम नहीं चाहिए और उसे साथ नहीं रहना है। 

यह भी पढ़ें- क्या जानते हैं कैसे बनी थी कैडबरी और डेयरी मिल्क चॉकलेट? स्वाद होता था कड़वा, पीस कर चुटकियों से खाते थे लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh