एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पानेवाले सीईओ बन गए हैं। दूसरे नंबर पर ज्यादा सैलरी पानेवाले एपल के सीईओ टिम कुक हैं। एलन मस्क को 23.5 अरब डॉलर सैलरी मिली है।
नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) सिर्फ रईसी में ही सबसे आगे नहीं हैं, बल्कि दुनिया की फॉर्च्यून-500 कंपनियों में सबसे ज्यादा वेतन पाने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं। फॉर्च्यून लिस्ट के अनुसार, उन्हें दुनिया की किसी भी कंपनी के सीईओ से ज्यादा वेतन मिलता है। एलन मस्क को साल 2021 में 23.5 अरब डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये की सैलरी मिली। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 10 सीईओ टेक और बायोटेक कंपनियों के हैं। इनमें ऐपल (Apple) के टिम कुक (Tim Cook), नेटफ्लिक्स (Netflix) के रीड हेस्टिंग्स (Reed Hastings) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सत्या नडेला (Satya Nadella) शामिल हैं।
23.5 अरब डॉलर मिली सैलरी
मस्क को 2021 में जितना पैसा मिला, वह भारतीय अरबपति लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) की कुल नेटवर्थ से अधिक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 20.0 अरब डॉलर है जबकि मस्क को 23.5 अरब डॉलर की सैलरी मिली। फॉर्चून-500 कंपनियों में टेस्ला 65वें नंबर पर है। साल 2021 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले 71 फीसदी उछलकर 53.8 अरब डॉलर रहा। इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली यह कंपनी दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी है।
टीम कुक की सैलरी
एपल के सीईओ टिम कुक को 2021 में सैलरी के रूप में 77.55 करोड़ डॉलर मिली। इसमें अधिकांश हिस्सा शेयरों का रहा। 10 ईयर ग्रांट के रूप में उनके पास 1.7 अरब डॉलर के शेयर हैं। फॉर्चून-500 कंपनियों की लिस्ट में एपल तीसरे नंबर पर रही। दुनियाभर में चिप की कमी के कारण कंपनी को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। NVIDIA के कोफाउंडर जेनसेन हुआंग 2021 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली सीईओ की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस दौरान उन्हें सैलरी के रूप में 50.7 करोड़ डॉलर मिले। नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्हें सैलरी के रूप में 4.08 करोड़ डॉलर रही।
मस्क की नेटवर्थ में उछाल
एलन मस्क दुनिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 12.2 अरब डॉलर की उछाल आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 224 अरब डॉलर पहुंच गई है। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 46.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस लिस्ट में ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 139 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।