अब इत्र बेचकर ट्विटर खरीदेंगे एलन मस्क, कहा- 'भाई मेरा परफ्यूम खरीदो ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं'

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर फिर से धूम मचा दी है क्योंकि वे अब परफ्यूम विक्रेता (Elon Musk Perfume Seller) भी बन गए हैं। एलन मस्क ने नया परफ्यूम बाजार में लांच किया है और लोगों से कह रहे हैं कि उनका परफ्यूम खरीदो ताकि वे ट्विटर खरीद सकें। 
 

Perfume Salesman Elon Musk. दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ने ट्विट किया कि 'कृपया मेरा इत्र खरीदें ताकि मैं ट्विटर खरीद सकूं' एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं और उन्होंने अप्रैल से ही ट्विटर को खरीदने की बोली लगाई, जिसके बाद सौदे में कई तरह से ट्विस्ट भी देखने को मिले हैं। हालांकि यह सौदा अभी तक परवान नहीं चढ़ पाया है लेकिन मस्क को उम्मीद है कि 28 अक्टूबर तक ऐसा हो जाएगा। इस बीच एलन मस्क ने इस बार अपने नए लॉन्च किए गए परफ्यूम 'बर्न्ट हेयर' का प्रचार करते हुए एक बार फिर ट्विटर पर धूम मचा दी है।  

लांच किया परफ्यूम
टेस्ला के सीईओ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट खरीदने के लिए बार-बार बोली लगाई है जबकि वे लोगों से परफ्यूम खरीदने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। मस्क ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी परफ्यूम की लांचिंग की घोषणा करते हुए मजाक में कहा कि उनके जैसे नाम के साथ खुशबू के कारोबार में आना जरूरी है। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में लिख दिया परफ्यूम सेल्समैन, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके ट्विट को लेकर धूम मची हुई है। मस्क ने जिस तरह से मजाकिया अंदाज में यह लिखा है, लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

Latest Videos

कितनी है परफ्यूम की कीम 
एलन मस्क ने जो परफ्यूम लांच किया है उसकी कीमत 100 यूएस डॉलर यानि करीब 8400 रुपए है। इसे द एसेंस ऑफ रिपग्रेंट डिजायर नाम दिया गया है। इसकी वेबसाइट पर जोर शोर से प्रचार भी किया जा रहा है। मस्क की अप्रैल से ट्विटर को खरीदने की बोली में कई ट्विस्ट देखने को मिले हैं। अब तक उन्होंने ट्विटर के बोर्ड में एक सीट को अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कंपनी के सौदे से पूरी तरह से बाहर निकलने की भी कोशिश की है। टेस्ला के सीईओ ने अब कंपनी के लिए पुरानी बोली को स्वीकार करने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि 28 अक्टूबर तक सौदा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

Twitter V/S Alon Musk: क्या एलन मस्क- ट्विटर की डील हो सकती है पक्की? मस्क के लेटर पर ट्विटर का ये रिएक्शन
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |