ट्विटर खरीदने से एलन मस्क के फाइनेंस पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कितना बदलेगा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर...

ट्विटर (Twitter) का बोर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलोन मस्क (Elon Musk) के प्रस्ताव को मान लिया है। ट्विटर के मुताबिक करीब 44 बिलियन डालर में टेस्ला सीईओ (Tesla CEO) ने सौदा पक्का किया। सोमवार को डील एक्सेप्ट किए जाने का ऐलान किया गया।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 26, 2022 1:06 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 07:26 AM IST

न्यूयार्क। ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 44 बिलियन डालर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क के सोशल मीडिया कंपनी में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। ट्विटर को एलन मस्क के हाथों में चले जाने के बाद क्या फायदा-नुकसान होगा, इस बारे में भी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं। हालांकि, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का नाम सोशल मीडिया कंपनी के मालिक के तौर पर जुड़ने के कयासों के साथ ही सुबह से शेयर मार्केट तेजी पर था। 

कुछ सप्ताह पहले ही ट्विटर में करीब नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

Latest Videos

एलन मस्क ने कुछ सप्ताह पहले ही ट्विटर में अपनी करीब नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का खुलासा किया गया था। टेस्ला सीईओ ने ट्विटर के 73 मिलियन शेयर्स खरीदे थे। इसके बाद सोशल मीडिया कंपनी ने बोर्ड में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर ट्विटर के आलोचक रहे मस्क ने बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव के साथ ही एडिट बटन पोल कराया। 

बोर्ड में शामिल होने से इनकार

ट्विटर बोर्ड में शामिल होने के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के अगले दिन ही एलन मस्क ने ट्विटर की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दे दिया था। 14 अप्रैल को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को $54.20 (£42.20) प्रति शेयर, या लगभग $43bn (£33.5bn) के लिए खरीदने की पेशकश की थी।
इस पेशकश के बाद ट्विटर ने प्वाइजन पिल्स के रूप में जाना जाने वाला एक अधिग्रहण-विरोधी उपाय लागू कर दिया। ताकि अधिग्रहण के प्रयासों को झटका लग सके। कंपनी ने श्री मस्क को छोड़कर मौजूदा शेयरधारकों को उपलब्ध कराए गए नए शेयर जारी किए, जिनकी कीमत दोगुनी है। हालांकि, मस्क ने यह दिखाने के लिए अपने प्रस्ताव को अपडेट करने के बाद सिक्योर फाइनेंसिसं की और बोर्ड ने बातचीत करने का फैसला किया।

टेस्ला के शेयर्स आसमान छू रहे

टेस्ला का मुख्य फोकस इलेक्ट्रिक वाहन है। कंपनी ने इसका मूल्य आसमान छू लिया है क्योंकि लोग अक्षय ऊर्जा में अधिक निवेश करते हैं। यह अब फोर्ड, टोयोटा, वोक्सवैगन, हुंडई और जीएम के संयुक्त मूल्य से अधिक है।

ट्विटर खरीदने से एलन मस्क के वित्त पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

14 अप्रैल को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को $54.20 (£42.20) प्रति शेयर, या लगभग $43bn (£33.5bn) के लिए खरीदने की पेशकश की, लेकिन उस समय यह नहीं बताया कि वह अधिग्रहण के लिए फाइनेंस कैसे करेंगे। पिछले हफ्ते, उन्होंने अमेरिकी प्रतिभूति नियामकों के साथ दायर दस्तावेजों में कहा कि वह खुद कंपनी के लिए 21 अरब डॉलर का भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि बाकी पैसा मॉर्गन स्टेनली और अन्य बैंकों से आएगा। इसमें से कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला में उनकी बड़ी हिस्सेदारी से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें:

एलन मस्क की संपत्ति के बारे में जानते हैं आप, अफ्रीका से अमेरिका आया किशोर कैसे बन गया दुनिया का सबसे अमीर

Twitter अब Elon Musk का हुआ, सोशल मीडिया कंपनी ने Tesla के सीईओ के 44 बिलियन डालर के प्रस्ताव को किया स्वीकार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'