Tesla के शेयरों ने 1 साल में दिया 550 फीसदी का रिटर्न, मार्केट कैप है रिलायंस से 3 गुना ज्यादा

Published : Nov 25, 2020, 02:05 PM ISTUpdated : Nov 25, 2020, 02:09 PM IST
Tesla के शेयरों ने 1 साल में दिया 550 फीसदी का रिटर्न, मार्केट कैप है रिलायंस से 3 गुना ज्यादा

सार

इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में शानदार तेजी देखने तो मिली है। कंपनी के शेयर ने निवेशकों को साल 2020 में अब तक 550 फीसदी का रिटर्न दिया है। टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) का नेट वर्थ इस साल 7.99 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है।   

बिजनेस डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयरों में शानदार तेजी देखने तो मिली है। कंपनी के शेयर ने निवेशकों को साल 2020 में अब तक 550 फीसदी का रिटर्न दिया है। टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) का नेट वर्थ इस साल 7.99 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। वहीं, बीएसई (BSE) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का मार्केट कैप (Market Cap) 13.30 लाख करोड़ रुपए है। टेस्ला का शेयर मंगलवार को 6.43 फीसदी ऊपर 555.38 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप 500 बिलियन डॉलर (करीब 39.97 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गया है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप से 3 गुना ज्यादा है। बता दें कि मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। 

क्या है वजह
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के मुताबिक, पिछले हफ्ते से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी  देखने को मिल रही है। पिछले सोमवार को S&P और डाउ जोंस इंडेक्स (Dow Jones Index) ने आने वाले दिनों में टेस्ला को इंडेक्स में शामिल करने की बात कही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयर को डाउ जोंस इंडेक्स में 21 दिसंबर, 2020 को शामिल किया जा सकता है। 

एलन मस्क की नेट वर्थ बढ़ी
शेयरों के भाव बढ़ने से टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्का का नेट वर्थ 2020 में अब तक 108 मिलियन डॉलर (7.99 लाख करोड़ रुपए) बढ़ गया है। यह सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेट वर्थ 136 बिलियन डॉलर (10 लाख करोड़ रुपए) है। 

बिल गेट्स को भी छोड़ा पीछे
अब ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने नेट वर्थ के मामले में बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ दिया है। बिल गेट्स की नेट वर्थ 129 बिलियन डॉलर (9.54 लाख करोड़ रुपए) है। इस साल जनवरी में एलन मस्क 35वें रैंक पर थे। 

रिलायंस से तीन गुना ज्यादा है टेस्ला का मार्केट कैप
बाजार बंद होने के बाद नैस्डैक (NASDAQ) में टेस्ला का मार्केट कैप 526.45 बिलियन डॉलर (38.94 लाख करोड़ रुपए) रहा। यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मार्केट कैप से करीब तीन गुना ज्यादा है। बीएसई में रिलांयस का मार्केट कैप 13.30 लाख करोड़ रुपए है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें