पुतिन को दो-दो हाथ करने का चैलेंज देने वाले अरबपति एलन मस्क छोड़ेंगे एंडेवर ग्रुप

Published : Mar 17, 2022, 07:23 AM ISTUpdated : Mar 17, 2022, 07:25 AM IST
पुतिन को दो-दो हाथ करने का चैलेंज देने वाले अरबपति एलन मस्क छोड़ेंगे एंडेवर ग्रुप

सार

रूस के 70 साल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर दो-दो हाथ करने की चुनौती देकर चर्चाओं में आए टेस्ला (Tesla) के सीईओ और अमेरिकी बिजनेसमैन 50 साल के एलन मस्क (Elon Musk) एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने जा रहे हैं। वे जून में इस्तीफा दे सकते हैं।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.रूस के 70 साल के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर दो-दो हाथ करने की चुनौती देकर चर्चाओं में आए टेस्ला (Tesla) के सीईओ और अमेरिकी बिजनेसमैन 50 साल के एलन मस्क (Elon Musk) एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स के निदेशक मंडल से इस्तीफा देने जा रहे हैं। वे जून में इस्तीफा दे सकते हैं। अरबपति एलन मस्क ने 30 जून तक बोर्ड से अपने इस्तीफे की कंपनी को अधिसूचित किया है। मस्क का इस्तीफा, फाइलिंग में जोड़ा गया। 

यह भी पढ़ें-मस्क ने पुतिन को दिया सिंगल फाइट का चैलेंज, चेचन्या के पीएम ने कहा- एक झटके में नरक से बाहर कर दिए जाओगे

मुद्रास्फीति(inflation) के दवाब में हैं मस्क की कंपनियां
कुछ दिन पहले ही मस्क ने एक ट्वीट करके कहा था कि उनकी इलेक्ट्रिक कार निर्माण फर्म टेस्ला और रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स कच्चे माल के साथ-साथ रसद में महत्वपूर्ण मुद्रास्फीति के दबाव का सामना कर रही है। यूक्रेन-रूस युद्ध ने 2008 के बाद से कमोडिटी की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर भेज दी हैं। बता दें कि एंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स, प्रतिभा और मीडिया एजेंसियों के लिए एक अमेरिकी होल्डिंग कंपनी है, जिसका प्राथमिक कार्यालय बेवर्ली हिल्स, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। कंपनी की स्थापना अप्रैल 2009 में विलियम मॉरिस एजेंसी और मूल एंडेवर टैलेंट एजेंसी के विलय के बाद हुई थी।

यह भी पढ़ें-चार महीने में Paytm Investors को हुआ 1.39 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान जानिए कैसे

पुतिन को किया था चैंलेंज
हाल में एलन मस्क (Elon Musk) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को ट्वीट कर दो-दो हाथ करने की चुनौती दी थी। इस पर रूस के स्पेस प्रोग्राम के डायरेक्टर जनरल ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और एलन मस्क को कमजोर बताया था। एलन मस्क का कहना है कि वे पुतिन से अकेले लड़ाई में उन्हें बाएं हाथ से चित कर देंगे। इस पर चेचेन्या के प्रधानमंत्री ने मस्क को चेतावनी दी थी। एक टेलीग्राम पोस्ट में उन्होंने मस्क से कहा है कि अपनी ताकत को पुतिन की ताकत से नहीं मापें। वे आपको एक झटके में नरक से बाहर कर देंगे। 50 साल के एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस टेलीग्राम पोस्ट को शेयर किया था। इस पोस्ट के बाद एलन मस्क ने रमजान को धन्यवाद देते हुए कहा- आपके प्रस्ताव के लिए धन्यवाद, इस तरह के उत्कृष्ट प्रशिक्षण से मुझे बहुत अधिक लाभ होगा। लेकिन, अगर वह लड़ने से डरता है, तो मैं केवल अपने बाएं हाथ का उपयोग करूंगा और मैं लेफ्ट हैंडेंड भी नहीं हूं।  

यह भी पढ़ें-Warren Buffet का फिर चला जादू, 3.82 करोड़ रुपए पर पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा शेयर
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें