इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सुविधाओं के लिए EVI टेक्नालाजीज ने BSNL से मिलाया हाथ

दोनों के बीच 10 साल का सहमति ज्ञापन समझौता हुआ है। समझौते के तहत ईवीआईटी देशभर में बीएसएनएल के पांच हजार से अधिक स्थानों पर बैटरी चार्ज करने की सुविधायें उपलब्ध करायेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 1:38 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 07:09 PM IST

नई दिल्ली: लेक्ट्रिक वाहनों के लिये बैटरी चार्ज सुविधायें उपलब्ध कराने वाली कंपनी ईवीआई टेक्नालाजीज (ईवीआईटी) ने सोमवार को कहा कि उसने बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ समझौता किया है।

दोनों के बीच 10 साल का सहमति ज्ञापन समझौता हुआ है। समझौते के तहत ईवीआईटी देशभर में बीएसएनएल के पांच हजार से अधिक स्थानों पर बैटरी चार्ज करने की सुविधायें उपलब्ध करायेगी। इसमें बैटरी की अदला-बदली के साथ ही बैटरी चार्ज करने की सुविधायें उपलब्ध होंगी।

बिजली कनेक्शन उपलब्ध करायेगी-

कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा है कि समझौते के तहत ईवीआईटी शुरुआत में होने वाला पूरा निवेश खुद करेगी। इसमें बैटरी चार्जिंग सुविधा परिचालन और रखरखाव सभी कुछ शामिल है। इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल इसके साथ ही बैटरी चार्जिंग सुविधाओं के लिये जरूरी स्थान और बिजली कनेक्शन उपलब्ध करायेगी।

प्रबंधक कुमार मिश्रा ने कहा-

बीएसएनएल महाराष्ट्र के मुख्य महा प्रबंधक कुमार मिश्रा ने कहा कि इस पहल से स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन कम होगा। समझौते के तहत पहला चार्जिंग स्टेशन अगले महीने महाराष्ट्र और हरियाणा में खोलने की योजना है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!