FABBEU ने लगाया स्किन केयर सॉल्‍यूशन में Artificial Intelligence का तड़का, जानिए कैसे करेगा काम

Published : Jan 22, 2022, 03:04 PM ISTUpdated : Jan 22, 2022, 03:15 PM IST
FABBEU ने लगाया स्किन केयर सॉल्‍यूशन में Artificial Intelligence का तड़का, जानिए कैसे करेगा काम

सार

यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का उपयोग करती है और प्रत्येक व्यक्ति के स्किन के प्रकार का पता लगाती है और उसी‍ के हिसाब से सबसे उपयुक्त प्रोडक्‍ट तैयार करती है।

बिजनेस डेस्‍क। आवश्‍यकता ही आविष्कार की जननी है। मुंबई के भाई-बहनों अंकित खेमका और भावना खेमका ने इस कहावत को पूरी तरह से साबित किया है, जो फैब्यू कंपनी के मालिक और को-फाउंडर हैं। एनएमआईएमएस (नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज) के इन 2 युवाओं ने टीनेजर्स की मूल समस्या का पता लगाया और एक तकनीक विकसित की जो, GEN - Z के लिए माकूल हो सके।

एआई तकनीक का किया उपयोग
यह तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करती है और प्रत्येक व्यक्ति के स्किन के प्रकार का पता लगाती है और उसी‍ के हिसाब से सबसे उपयुक्त प्रोडक्‍ट तैयार करती है। यह तकनीक स्‍कीन की सुस्ती, हाईड्रेशन, फर्मनेस, फाइन लाइंस और रिंकल्‍स और चिकनाई को ऐनालिसिस करती है। उसके बाद स्‍कीन केयर प्रोडक्‍ट प्रदान किया जाता है आपको सबसे सूट करता है।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 22 Jan, 2022: नवंबर से 50 फीसदी तक सस्‍ता हुआ बिटकॉइन, लगभग 25 लाख रुपए तक गिरे दाम

पैराबेन कैमिकल फ्री
सभी प्रोडक्‍ट्स डर्माटोलॉजिस्‍ट की ओर से रिकमेंडिड और वेरिफाइड हैं ताकि आप अपनी त्वचा देखभाल दिनचर्या के साथ निश्चिंत हो सकें। यह सभी प्रोडक्‍ट भारत में ही तैयार हुए हैं और पैराबेन फ्री हैं। पैराबेन आमतौर पर कॉस्‍मेटिक्‍स और फूड बिजनेस में उपयोग होता है। यह हानिकारक बैक्टीरिया को रोकने वाला एक कैमिकल है। लेकिन इसके इस्‍तेमाल से आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए, इसे परबेन फ्री बनाना न केवल इसे कैमिकल फ्री बनाता है बल्कि स्‍कीन अनुकूल भी बनाता है और सभी प्रकार की स्‍कीन पर इसे इस्‍तेमान भी किया जा सकता है। इस प्रकार किशोरों के लिए इसे पूरी तरह से सुरक्षित बनाता है।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 22 Jan 2022: 50 हजार की ओर बढ़ा सोना, चांदी की कीमत में 800 रुपए का इजाफा

यहां भी करेंगे प्रोडक्‍ट्स को लांच
FABBEU के को-फाउंडर मनीष खेमका ने कहा कि हम अपने प्रोडक्‍ट को फ्लिपकार्ट, अमेज़ॅन, नायका जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लांच करेंगे। जल्द ही आधुनिक रिटेल, एमबीओ और अग्रणी ऑफलाइन स्टोर की ओर भी बढ़ेंगे। गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ, हम फैब्यू को भारत का अग्रणी स्किनकेयर ब्रांड बनाने के लिए उत्साहित हैं।

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर