
बिजनेस डेस्क। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने जियोमार्ट और वॉट्सऐप के आपसी तालमेल से रिटेल के बिजनेस में इंटरेस्ट दिखाया है। फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 22 अप्रैल को 43574 करोड़ रुपए का निवेश कर कंपनी की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। भारत में वॉट्सऐप के 40 करोड़ यूजर्स हैं। इससे जियोमार्ट को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
क्या कहा मार्क जकरबर्ग ने
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि अगर वॉट्सऐप और जियोमार्ट का मॉडल कारगर रहा तो इसे दुनिया भर में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश और वॉट्सऐप की भागीदारी से भारत में लाखों किराना दुकानों और छोटे व्यवसायों को कारोबार करने में मदद मिलेगी।
रोज मिल रहे 4 लाख ऑर्डर
जियोमार्ट की लॉन्चिंग के बाद उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ सप्ताह के भीतर ही इस पर एक दिन में 4 लाख से ज्यादा ऑर्डर बुक हो रहे हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को अपने शेयरधारकों से बातचीत में जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का जिक्र करते हुए कहा कि जियो और वॉट्सऐप की भागीदारी से भारत में छोटे रिटेल कारोबारियों को मदद मिलेगी। जकरबर्ग ने कहा कि अगर वॉट्सऐप और जियोमार्ट का मॉडल सफल रहा तो इसे दुनिया भर में आजमाया जाएगा।
22 अप्रैल को हुई थी डील
फेसबुक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 22 अप्रैल को 43574 करोड़ रुपए का निवेश किया था। मार्क जकरबर्ग के पास वॉट्सऐप का स्वामित्व है। रिटेल कारोबार के लिए जियोमार्ट और वॉट्सऐप का तालमेल किया जा रहा है। इससे 40 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के जरिए जियोमार्ट को मजबूती मिल सकती है। कस्टमर किराना दुकान पर जियोमार्ट और वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकेंगे। जियोमार्ट की योजना कस्टमर्स के घर तक सामान की सप्लाई करने की है।
ग्रोफर और बिग बास्केट काफी पीछे
जियोमार्ट का दावा है कि ऑर्डर की बढ़ती यह संख्या ऑनलाइन रिटेल बिजनेस में एक रिकॉर्ड है। इसी सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा में कहा गया कि 15 जुलाई को रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने जियोमार्ट पर ऑर्डर की संख्या 2.5 लाख बताई थी। सोडेक्सो कूपन के जरिए भी ऑर्डर लिए जा रहे हैं और इसका फायदा कंपनी को मिल रहा है। वहीं, रिटेल कारोबार के पुराने दिग्गज ग्रोफर और बिग बास्केट ऑर्डर की संख्या के मामले में जियोमार्ट से मुकाबले में पीछे हो गए हैं।
12 करोड़ किसानों को जोड़ने का है लक्ष्य
मुकेश अंबानी ने देश के 12 करोड़ किसानों और 3 करोड़ किराना दुकान मलिकों तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है। रिटेल स्टोर्स की ऑनबोर्डिंग के साथ ही जियोमार्ट ने इसकी शुरुआत कर दी है। इसी साल मई के आखिरी सप्ताह में जियोमार्ट ने 200 शहरों से अपनी शुरुआत की थी। 90 शहरों में पहली बार कस्टमर रिटेल ऑनलाइन खरीददारी से जुड़े। जियोमार्ट पर मौजूद ज्यादातर चीजों के दाम दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से 5 फीसदी सस्ते रखे गए हैं। ब्रांडेड सामान की कीमतें भी कम रखी गई हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News