Meta को 2.8 बिलियन डॉलर का हुआ नुकसान, जानकारों ने कहा- 'यूजर्स छोड़ रहे हैं साथ'

फेसबुक एक बार फिर घाटा झेल रहा है। कंपनी के मेटावर्स डिवीजन को 2.8 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। फेसबुक इसका कारण दूसरे एप्स को बता रहा है, तो लोगों का कहना है कि घटती लोकप्रियता के कारण कंपनी को घाटा हो रहा है। 

बिजनेस डेस्कः मेटा एक बार फिर जबरदस्त लॉस झेल रहा है। बुधवार को जारी ताजा रिपोर्ट में मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अपने फेसबुक रियलिटी लैब्स डिवीजन में 2.81 अरब डॉलर की दूसरी तिमाही में नुकसान दर्ज किया है। इसमें मेटा का वर्चुअल रियलिटी सेक्शन शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार पहली तिमाही में 2.96 बिलियन डॉलर के नुकसान से थोड़ा कम था। लेकिन दूसरी तिमाही में 28.8 अरब डॉलर के राजस्व पर कुल मिलाकर शुद्ध आय 6.69 अरब डॉलर थी। जबकि एक साल पहले 29.1 अरब डॉलर के राजस्व पर 10.4 अरब डॉलर की शुद्ध आय थी। इस घाटे का कारण फेसबुक की घटती लोकप्रियता बतायी जा रही है। 

लोगों तक पहुंच हुई कम
जानकारी दें कि विश्लेषकों को 28.9 अरब डॉलर पर 7.03 अरब डॉलर की शुद्ध आय की उम्मीद है। मासिक आधार पर, मेटा के प्लेटफॉर्म तीन अरब से अधिक लोगों तक पहुंचते हैं। लेकिन ुनकी पहुंच अब घट रही है। महिलाएं भी फेसबुक छोड़ रही हैं। इसके कई कारण रिपोर्ट में दर्ज किए गए हैं। 

Latest Videos

मार्क जकरबर्ग कई बार मांग चुके हैं माफी
फेसबुक (अब मेटा) के सीईओ मार्क जकरबर्ग कई कारणों से पिछले 14 सालों से लगातार माफी मांगते आ रहे हैं। 2004 में फेसबुक की लॉन्चिंग हुई थी। उसके बाद से ही कंपनी लगातार विवादों में रही है। डाटा प्राइवेसी का मामला हो या कभी पक्षपात का मामला ही क्यों ना हो। हर बार मार्क अपने सोशल हैंडल पर माफी मांगते नजर आए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक फेसबुक का नाम विवाद में आ गया था। इस कारण कंपनी ने अपना नाम मेटा रख लिया। लेकिन मार्क इस बात को दरकिनार करते हुए कहते हैं कि हम चाहते हैं कि दुनिया उनकी कंपनी को मेटावर्स के तौर पर जाने। 

फरवरी में भी हुआ था जबरदस्त घाटा
फरवरी 2022 के शुरुआती सप्ताह में भी फेसबुक को जबरदस्त घाटा लगा था। 3 फरवरी को मेटा के शेयर 26% से अधिक गिरकर $237.76 (करीब 17,800 रुपये) पर आ गए थे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण में $230 बिलियन (लगभग 17,18,300 करोड़ रुपये) से अधिक की गिरावट आई थी। यह किसी कंपनी की कैपिटलाइजेशन में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी। बता दें कि एक दौर में लोगों के दिलों पर फेसबुक राज करता था लेकिन अब लोग इससे दूरी बनाने लगे हैं। 

डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या घटी
फरवरी में हुए नुकसान के बारे में कहा जा रहा था कि 18 साल में पहली बार कंपनी को इतना बड़ा नुकसान हुआ है। फेसबुक के यूजर्स की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। मेटा को फरवरी में नुकसान के बाद मार्क जकरबर्ग की संपत्ति भी घट गई थी। उनकी सपंत्ति 31 अरब डॉलर घट गई थी। कंपनी को उम्मीद थी कि पिछली तिमाही में उनके डेली एक्टिव यूजर की संख्या 1.95 बिलियन रहेगी। लेकिन यह संख्या 1.93 बिलियन पर रुक गई। फरवरी से पहले तिमाही में यह संख्या 1.930 अरब थी। मेटा को चौथी तिमाही में 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी कम लाभ हुआ। 

एक जैसे प्लेटफॉर्म ने दी चुनौती
फेसबुक को TikTok और Telegram जैसे यूजर्स से कड़ी चुनौती मिली है। हालांकि टिकटॉक भारत में बैन है, लेकिन अन्य देशों में यह चल रहा है। फेसबुक को टेलीग्राम के अलावा मेटा को Slack एप से भी काफी नुकसान हुआ है। स्लैक एप एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इन एप्स नेफेसबुक को ऐसी टक्कर दी कि कंपनी को बुरी तरह घाटा हुआ। मेटा इंस्टाग्राम के रील्स फीचर पर काफी निवेश कर रहा है। कई यूजर को वापस लाने के लिए फ्रेंडली फीचर भी पेश किया जा रहा है। मेटा ने अपने नुकसान का ठीकरा यूट्यूब पर भी फोड़ा है। 

यह भी पढ़ें- जानें कौन हैं सबसे कम उम्र की रिचेस्ट वुमन कनिका टेकरीवाल- कभी कैंसर से थीं परेशान, आज 10 जेट एयरवेज है पास

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी