MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Business
  • Money News
  • जानें कौन हैं सबसे कम उम्र की रिचेस्ट वुमन कनिका टेकरीवाल- कभी कैंसर से थीं परेशान, आज 10 जेट एयरवेज है पास

जानें कौन हैं सबसे कम उम्र की रिचेस्ट वुमन कनिका टेकरीवाल- कभी कैंसर से थीं परेशान, आज 10 जेट एयरवेज है पास

बिजनेस डेस्कः सपनों की उड़ान जितनी बड़ी होती है, उतना ही कठिन होता है उसको पाना। सपने देखना तो आसान है लेकिन इसे पूरा करने के लिए खुद को खोना पड़ता है। सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड रिचेस्ट वुमेन बनीं कनिका टेकरीवाल ने भी अपने सपने को पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं किया। सबसे पहले तो उन्होंने कैंसर को हराकर ऐसा मकाम खड़ा कर दिया, जो कि अपने आप में मिसाल है। उन्होंने जेट कंपनी खड़ी कर दी। आज उनके पास 10 जेट एयरवेज है। 

3 Min read
Moin Azad
Published : Jul 27 2022, 07:47 PM IST| Updated : Aug 05 2022, 02:31 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
16

कनिका ने 17 साल की उम्र में की थी जॉब 
जेटसेटगो की सीईओ और फाउंडर कनिका टेकरीवाल ने एक मिसाल कायम कर दिया है। जेटसेटगो दिल्ली स्थित प्राइवेट जेट कॉन्सिएर्ज सर्विस कंपनी है। इसके जरिए लोग आसानी से प्राइवेट एयरक्रॉफ्ट, हेलिकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। कनिका जब 17 साल की थी, तब ही एक नामी जेट कंपनी में नौकरी शुरू किया था। आज वह खुद एक कंपनी की मालकिन हैं। 

26

पॉवरफुल लेडीज की लिस्ट में जगह
कनिका फोर्ब्स और बीबीसी की लिस्ट में दुनिया की 100 पॉवरफुल लेडीज की लिस्ट में रह चुकी हैं। भारत सरकार की ओर से ईकॉमर्स के लिए नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड से भी कनिका सम्मानित हो चुकी हैं। लेकिन एक जानकारी दें कि कनिका की जिंदगी बहुत आसान नहीं रही है। कैंसर ने उन्हें काफी परेशान किया था। 

36

कनिका ने क्यों शुरू किया बिजनेस
कनिका ने भारत की एविएशन इंडस्ट्री में प्राइवेट जेट स्पेस में एक एग्रीगेटर की जरूरत महसूस की थी। कनिका ने इसके लिए एक सर्वे किया। कनिका ऐसे कई लोगों से मिलीं, जिनका कहना था कि भारत में प्राइवेट जेट बुकिंग अनुभव बेहद खराब रहा है। साथ ही कई प्राइवेट जेट ओनर ऐसे भी थे, जो बढ़ती कॉस्ट, नियमित मेंटेनेंस और अन्य परेशानियों के चलते अपने प्लेन बेच रहे थे। इसी दौरान कनिका अपने एक सहकर्मचारी के साथ बात कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें जेटसेटगो शुरू करने की बात सुझी। जेटसेटगो की शुरुआत करना कनिका का लक्ष्य बन गया। उनका टार्गेट यह था कि ऐसे लोगों को कवर करें, जो कि ट्रेवल करते रहते हैं। या इमरजेंसी में प्लेन हायर करते हैं। 

46

जेटसेटगो का टर्नओवर 150 करोड़ 
जेटसेटगो की सीईओ ने 17 साल की उम्र में ही सोच लिया था कि अपनी कंपनी बनाएंगी। कनिका ने कंपनी शुरू भी की और आज बेहतरीन तरीके से रन भी करा रही हैं। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का टर्नओवर 150 करोड़ रुपये है। जेटसेटगो 2021 के अगस्त में ही किसी एयरक्राफ्ट को सीधे इंपोर्ट करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी। इनकी कंपनी बिजनेस ट्रिप से लेकर बर्थडे पार्टी के लिए जेट या हेलिकॉप्टर प्रोवाइड करवाती है। कनिका का मानना है कि जरूरत के वक्त लोगों को ब्रोकर्स की मनमानी झेलनी पड़ती है। जेटसेटगो के आने से यह पूरी तरह खत्म हो चुका है। 

56

युवराज सिंह भी हैं इन्वेस्टर
कंपनी ने Hawker 800 XP का इंपोर्ट किया है। जेटसेटगो के निवेशकों में सीमेंट व्यवसायी पुनीत डालमिया (Puneet Dalmia) और क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम भी शामिल है। 

66

कनिका टेकरीवाल को जानें
जेटसेट गो की मालकिन कनिका का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनके पिता रियल एस्टेट और केमिकल के कारोबार से जुड़े हैं। कनिका की शुरुआती शिक्षा दक्षिण भारत में एक बोर्डिंग स्कूल में हुई। इसके बाद कनिका ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। डिजाइन में डिप्लोमा डिग्री हासिल की। बाद में वह मुंबई आ गईं और अपने दोस्त सुधीर पेरला के साथ मिलकर अपनी कंपनी की शुरुआत की। 

About the Author

MA
Moin Azad
मैंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से BMMS किया है। प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में लगभग 10 साल काम करने का अनुभव है। खेल रिपोर्टिंग, आर्ट एंड कल्चर एवं इंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवार्ड भी मिला चुका है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved