Holi पर इन शहरों के लिए हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग, Goa या Manali देखें भारतीयों का फेवरेट डेस्टीनेशन

रंगों के त्योहार के साथ एक लंबे वीकऐंड के साथ, इस समय भारतीय पर्यटक इस अवसर का इस्तेमाल घर से दूर होली मनाने के लिए कर रहे हैं। Booking.com ने होली मनाने के लिए 18 मार्च, 2022 से 20 मार्च, 2022 तक भारतीय यात्रियों द्वारा टॉप बुंकिंग स्पॉट का खुलासा किया है। 

बिजनेस डेस्क। मार्च का महीने चल रहा है, इस समय ना ठंड है और ना तेज गर्मी, कुल मिलाकर ये मौसम घूमने के लिए एकदम मुफीद है। वहीं शुक्रवार को होली के त्यौहार के साथ शनिवार और रविवार का अवकाश भी है। ये तीन दिन के साथ दो दिन की और छुट्टी ऐड कर ली जाए तो 5 दिन के हॉलीडे बनाया जा सकता है। हालांकि ये 3 दिन के छुट्टियों में भी संभव है। अब सवाल उठता है कि आफके इस होली को सेलीब्रेट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या हैं।

ये भी पढ़ें-  Fashion Tips: पतली लड़कियों को दिखना है हॉट एंड स्टाइलिश, तो अपनाएं ये 7 स्टाइलिंग टिप्स 

लंबे वीकऐंड क लिए करें प्लान
रंगों के त्योहार के साथ एक लंबे वीकऐंड के साथ, इस समय भारतीय पर्यटक इस अवसर का इस्तेमाल घर से दूर होली मनाने के लिए कर रहे हैं। Booking.com ने होली मनाने के लिए 18 मार्च, 2022 से 20 मार्च, 2022 तक भारतीय यात्रियों द्वारा टॉप बुंकिंग स्पॉट का खुलासा किया है। यदि आपने कोई प्लेस तय नहीं किया है तो ये चुनिंदा  स्थानों के लिए आप भी प्लान कर सकते हैं।  

Latest Videos

इन शहरों के लिए हो रही ताबड़तोड़ बुकिंग
नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों के लिए होटल और ट्रेन-हवाई जहाज की बुकिंग जमकर की जा रही है। यात्री गोवा और पुडुचेरी जैसी जगहों पर जा रहे हैं। वहीं इत्मीनान से होली सेलीब्रेट करने के लिए यात्री समुद्र तट स्थलों के साथ-साथ ऋषिकेश और लोनावाला जैसे हिल स्टेशनों के लिए मिनी-डॉलीडे का ऑप्शन चुन रहे हैं। वहीं यात्री आवास के लिए विभिन्न ऑप्शन भी तलाश कर रहे हैं, टॉप होटल की बुंकिंग  की जा रही है। इसके बाद रिसॉर्ट्स और गेस्ट हाउस भी तलाशे जा रहे हैं। बुक किए जा रहे टॉप टूरिस्ट प्लेस इस प्रकार हैं। 

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: गर्मी शुरू होने से पहले अपने वॉडरोब में करें ये बदलाव, इस समर खुद को इस तरह दें कूल

New Delhi
Mumbai
Goa
Rishikesh
Bengaluru
Jaipur
Lonavala
Puducherry
Udaipur
Agra

ऑनलाइन बुकिंग
इन तमाम शहरों में कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं। सरकार की पर्यटन वेबसाइट पर यहां रुकने यहां के होटल और पर्यटन के लिए तमाम  जरुरी जानकारी मौजूद है। वैसे तो आम लोगों को भी इन शहरों के प्रमुख स्थोलों के बारे में जानकारी है। वहीं यदि आप होटल और वाहन बुक करना चाहे तो ऑनलाइन ऑप्शन के जरिए प्री बुकिंग कर सकते हैं। 

​​​​​​​ये भी पढ़ें-  सिर्द दर्द को दूर भगाने से लेकर तनाव कम करने का काम करती है छोटी सी बिंदी, जानें इसके चमत्कारी फायदे

बुकिंग डॉट कॉम उपलब्ध करा रहा बेहतरीन ऑप्शन 
बुकिंग डॉट कॉम की क्षेत्रीय वाणिज्यिक निदेशक एपीएसी रितु मेहरोत्रा ​​(Ritu Mehrotra, Regional Commercial Director APAC) ने कहा, “लगभग 2 वर्षों से, कोरोना की वजह से समय-समय पर लगने वाले लॉकडाउन के कारण लोगों ने  खुद को घरों में  कैद करके रखा था । वहीं दुनिया अभी भी महामारी के प्रभाव से जूझ रही है, हालांकि अब यात्री सेफ्टी नियमों के साथ किसी एख जगह जाकर आराम करना चाहते हैं। वहीं वे फेवरेट टूरिस्ट प्लेस की तरफ भी रुख  कर रहे हैं। 

पर्यटन के लिए लोग तैयार
अब घुमक्कड़ लोग हॉलीडे के बहाने घरों से निकलकर  जिंदगी की एकरसता को से दूर कर रहे हैं।  मेहरोत्रा ​​ने कहा कि यात्री नए अनुभवों में शामिल होना चाहते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ एक बार फिर से जुड़ना चाहते हैं। हर किसी के लिए दुनिया का अनुभव करना आसान बनाने के हमारे मिशन के साथ, हम अपने ग्राहकों के लिए कहीं से भी और किसी भी डिवाइस पर अधिक ऑप्शन, किपायती टूर और सबसे आसान बुकिंग अनुभव प्रदान करते रहेंगे, क्योंकि ऐसा करने से यात्री और उसकी यात्रा सुरक्षित हो जाती है। "

​​​​​​​ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन विवाद: इतनी खूबसूरत है यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी, फोटोज में देखें उनकी हैप्पी फैमिली

इस साल की बात करें तो भारतीय यात्रियों के लिए गोवा (Goa) सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल (Tourist Places) रहा है, जबकि मनाली इस मामले में दूसरे नंबर पर है। यह सर्वे ओयो ट्रैवलोपीडिया (OYO Travelopedia) के सर्वे के मुताबिक, गोवा के बाद भारतीयों का दूसरा पसंदीदा स्थान मनाली (Manali) है। ओयो सालाना आधार पर यह सर्वे कराता है। इसमें इसमें ओयो के उपयोगकर्ताओं के बीच उनकी यात्रा के पसंदीदा स्थलों की जानकारी ली जाती है।

61 फीसदी भारतीय चाहते हैं गोवा जाना
ओयो ट्रैवलोपीडिया में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे विदेश जाने की बजाय भारत में ही छुटि्टयां बताना चाहेंगे। इसके अलावा 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों (International Tourist Destinations) की यात्रा करना चाहेंगे। दरअसल, भारतीय विदेश यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन वे महामारी के बीच सुरक्षा और दूसरे कारणों को लेकर चिंतित हैं। 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है। कई लोगों ने उम्मीद जताई कि बूस्टर डोज के बाद पर्यटन की संभावनाएं बेहतर होंगी।
​​​​​​​
ये भी पढ़ें- 
 महंगाई के जमाने में कहां मिलेगा 2.5 रु. का समोसा, 75 साल का बुजुर्ग आज भी इतने कम में बेच रहा ये टेस्टी

मालदीव, पेरिस और स्विटरलैंड अंतरराष्ट्रीय पसंद
भारतीय लोगों के लिए भारत में गोवा पसंदीदा जगह है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड जाना चाहते हैं। 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहेंगे। 19 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे। वहीं, 12 प्रतिशत ने अकेले यात्रा पर जाने की इच्छा जताई।

​​​​​​​ये भी पढ़ें-  ब्यूटी प्रोडक्ट बेचकर कोई बना बिलेनियर, तो कोई है आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल, ये है भारत की 10

2022 के लिए इंडोनेशिया का बाली पसंदीदा डेस्टिनेशन
ओयो ट्रैवलोपीडिया के अनुसार, इंडोनेशिया (Indonesia) में बाली (Bali) 2022 के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है। यूरोप (Europe) में अधिकांश लोगों ने बाल्टिक सागर में डेनिश द्वीप बॉर्नहोम (Bornholm) को अच्छा बताया। नीदरलैंड के अधिकांश लोगों ने कहा कि वे इस साल ऑस्ट्रिया (Austria) की यात्रा करना पसंद करेंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी